Login or Register for best CarDekho experience
Login

लॉन्च से पहले जानिए नई होंडा सिटी की प्राइस!

संशोधित: जुलाई 15, 2020 02:45 pm | सोनू | होंडा सिटी 2020-2023

अपडेट 15 जुलाई 2020: होंडा ने पांचवी जनरेशन की सिटी सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

होंडा (Honda) की नई सिटी सेडान (New City Sedan) को भारत में 15 जुलाई 2020 को लॉन्च किया जाएगा। इस अपकमिंग कार के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए कंपनी इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे होंडा की वेबसाइट से 5,000 रुपये और डीलरशिप से 21,000 रुपये में बुक करवा सकते हैं।

कंपनी नई होंडा सिटी के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी पहले ही साझा कर चुकी है। ऐसे में हमारे ऑटो एक्सपर्ट्स ने न्यू होंडा सिटी की संभावित कीमत का अनुमान लगाया है। तो कितनी हो सकती है 2020 होंडा सिटी की रेट, जानिए यहांः-

इंजन

गियरबॉक्स

पावर

टॉर्क

एआरएआई माइलेज

1.5लीटर आई-वीटेक पेट्रोल

6-स्पीड एमटी/सीवीटी

121पीएस @ 6600आरपीएम

145एनएम@ 4300आरपीएम

17.8/18.4 किमी प्रति लीटर

1.5लीटर आई-डीटेक डीजल

6-स्पीड एमटी

100पीएस @ 3600आरपीएम

200एनएम @1750आरपीएम

21.1 किमी प्रति लीटर

2020 होंडा सिटी वेरिएंट

पेट्रोल

पेट्रोल सीवीटी

डीजल

वी

10.75 लाख रुपये

12.20 लाख रुपये

12 लाख रुपये

वीएक्स

11.99 लाख रुपये

13.50 लाख रुपये

13.30 लाख रुपये

जेडएक्स

13.40 लाख रुपये

14.75 लाख रुपये

14.70 लाख रुपये

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह अनुमानित प्राइस है, इसके प्रोडक्शन मॉडल की कीमत इससे अलग हो सकती है।

हमारा मानना है कि कंपनी कोरोना महामारी के इस दौर में ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए इसे अभी कम कीमत पर पेश करेगी और फिर कुछ महीनों बाद इसकी कीमत बढ़ा सकती है।

यह भी पढ़ें : 2020 होंडा सिटी का करें इंतज़ार या चुनें सेगमेंट की कोई दूसरी सेडान?

नई होंडा सिटी (New Honda City) में आगे और पीछे की तरफ एलईडी एलीमेंट, राइडिंग के लिए 16 इंच अलॉय व्हील, सनरूफ, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0 इंच सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट और रियर विंडशिल्ड पर सनब्लाइंड समेत कई काम के फीचर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : होंडा सिटी 2020 इंटीरियर इमेज गैलरी

हुंडई वरना के बाद सेगमेंट में यह इकलौती कार होगी जिसमें ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जबकि इस सेगमेंट की बाकी कारें केवल पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

यहां देखिए 2020 होंडा सिटी प्राइस कंपेरिजनः-

होंडा सिटी 2020 (संभावित)

मौजूदा सिटी (केवल पेट्रोल)

हुंडई वरना

टोयोटा यारिस

स्कोडा रैपिड

फोक्सवैगन वेंटो

10.70 लाख से 14.75 लाख रुपये

9.91 लाख से 14.31 लाख रुपये

9.31 लाख से 15.10 लाख रुपये

8.86 लाख से 14.30 लाख रुपये

7.49 लाख से 11.79 लाख रुपये

8.87 लाख से 11.99 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : क्या फर्क है नई और पुरानी होंडा सिटी में, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3245 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत