• English
  • Login / Register

होंडा बढ़ाएगी दाम, अगले महीने से महंगी हो जाएंगी कारें

प्रकाशित: मार्च 23, 2017 12:30 pm । raunak

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

अगर आप भी होंडा कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो जल्द ही फैसला कर लें… क्योंकि अगले महीने यानी अप्रैल के पहले हफ्ते से होंडा कारों के दाम 10,000 रूपए तक बढ़ने वाले हैं। होंडा ने लागत मूल्य और दूसरे खर्चे बढ़ने की वजह से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस बढ़ोतरी का असर नई होंडा सिटी पर भी होगा, होंडा सिटी के दाम 8.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होते हैं।

कंपनी का कहना है कि हाल ही में लॉन्च हुई डब्ल्यूआर-वी की कीमतों में इज़ाफा नहीं होगा। डब्ल्यूआर-वी के दाम 7.75 लाख रूपए से शुरू होते हैं जो 9.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाते हैं। यह होंडा की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी या क्रॉसओवर है, यह दो वेरिएंट एस और वीएक्स में उपलब्ध है। इस में होंडा जैज़ वाला 1.2 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल और 1.5 लीटर आई-डीटेक डीज़ल इंजन दिया गया है। डल्यूआर-वी में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं दिया गया है, जबकि जैज़ पेट्रोल में ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है। डब्ल्यूआर-वी पेट्रोल के माइलेज का दावा 17.5 किमी प्रति लीटर है, यह जैज़ पेट्रोल की तुलना में 1.2 किमी प्रति लीटर कम है। डब्ल्यूआर-वी डीज़ल के माइलेज का दावा 25.5 किमी प्रति लीटर है, यह जैज़ डीज़ल से 1.8 किमी प्रति लीटर कम है।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

Write your कमेंट

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience