मार्च में होंडा की कारों पर मिल रहा है 32,527 रुपये तक का डिस्काउंट, देखिए ऑफर्स की पूरी लिस्ट
प्रकाशित: मार्च 08, 2021 03:31 pm । सोनू । होंडा अमेज 2016-2021
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
- डब्ल्यूआर-वी पर ग्राहक सबसे ज्यादा 32,527 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- जैज पर 32,248 रुपये तक की छूट मिल रही है।
- अमेज पर 26,998 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- यह कार डिस्काउंट ऑफर 31 मार्च तक मान्य है।
भारत में होंडा के पोर्टफोलियो में पांच कारें मौजूद हैं जिनमें सिटी सेडान के दो जनरेशन मॉडल शामिल हैं। कंपनी इन दोनों जनरेशन की सिटी को छोड़कर इस महीने अपनी सभी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है, जिसके चलते ग्राहक इन पर 32,527 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां देखिए होंडा की किस पर मिल रही है कितनी छूटः
होंडा अमेज (6.22 लाख से 9.99 लाख रुपये)
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
फ्री एसेसरीज |
11,998 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कुल फायदा |
26,998 रुपये तक |
- अमेज के स्पेशल एडिशन को छोड़कर पेट्रोल और डीजल सभी वेरिएंट पर यह डिस्काउंट ऑफर मान्य है।
- ग्राहक नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज में से एक बार में किसी इस ऑफर को चुन सकते हैं।
- स्पेशल एडिशन पर 7,000 रुपये का नकद डिस्काउंट या 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस में से किसी एक ऑफर का फायदा लिया जा सकता है।
होंडा जैज (7.55 लाख से 9.79 लाख रुपये)
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
फ्री एसेसरीज |
17,248 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कुल फायदा |
32,248 रुपये तक |
- जैज के सभी वेरिएंट पर यह डिस्काउंट ऑफर मान्य है।
- ग्राहक नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज में से किस एक ऑप्शन को चुन सकते हैं।
होंडा डब्ल्यूआर-वी (8.55 लाख से 11.05 लाख रुपये)
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
फ्री एसेसरीज |
17,527 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कुल फायदा |
32,527 रुपये तक |
- डब्ल्यूआर-वी के पेट्रोल और डीजल सभी वेरिएंट पर यह ऑफर मान्य है।
- ग्राहक नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज में से एक बार में किसी एक ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।
- डब्ल्यूआर-वी के एक्सक्लूसिव एडिशन पर 10,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इस प्रकार एक्सक्लूसिव एडिशन पर कुल 25,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ऊपर बताए गए डिस्काउंट ऑफर के अलावा 6000 रुपये और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इसके अलावा चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारियों को कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ऐसे में ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी होंडा डीलरशिप पर जाने की सलाह देते हैं।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।
यह भी पढ़ें : मार्च में रेनो की कार पर पाएं 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट, देखिए ऑफर्स की पूरी लिस्ट