इंडोनेशिया में जल्द दस्तक देगी ब्रियो आरएस
प्रकाशित: जनवरी 29, 2016 02:45 pm । manish । होंडा ब्रियो
- 13 Views
- Write a कमेंट
होंडा इन दिनों ब्रियो के नए वर्जन को लेकर काफी चर्चा में है। नई ब्रियो की कुछ जानकारी और तस्वीर इंटरनेट पर लीक हुई हैं। ऑटोनेटमैग्ज़ के मुताबिक इंडोनेशिया में होंडा की सहायक कंपनी ‘पीटी होंडा प्रॉसपैक्ट मोटर्स’ ने इसे ब्रिओ-आरएस नाम से रजिस्टर्ड कराया है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।
ब्रियो-आरएस के एक्सटीरियर की बात करें तो कार के अगले हिस्से में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। इसका डिजायन काफी हद तक मोबिलियो एमपीवी से मिलता-जुलता है। इसमें डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ नए प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं। बम्पर को भी नया डिजायन दिया गया है। होंडा जैज़ की तर्ज पर फ्रंट ग्रिल पियानो ब्लैक स्टाइल में क्रोम फिनिश के साथ दी गई है।
साइड प्रोफाइल पर ध्यान दें तो यहां साइड स्कर्ट और डायमंड कट डिजायन वाले बड़े साइज़ के अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ क्रोम टिप वाला एग्जॉस्ट मफ्लर, स्पॉइलर और नए डिजायन का बम्पर दिया गया है। पीछे की तरह ब्रियो-आरएस बैज़िंग भी दी गई है।
इंटीरियर की बात करें तो ब्रियो आरएस का केबिन ऑल ब्लैक कलर थीम में दिया जाएगा। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। संभावना है कि भारतीय बाजार में भी ब्रियो के इस अपडेट वर्जन को उतारा जाएगा। इसके अलावा कॉम्पैक्ट सेडान अमेज़ के अपडेट वर्जन में भी ऐसे ही अपडेट्स देखने को मिलेंगे।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ब्रियो आरएस के इंजन में कोई बदलाव नहीं मिलेगा। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 1.2 लीटर आई-वीटेक इंजन आएगा, जो 88पीएस की पावर व 109एनएम का टॉर्क देता है।
यह भी पढ़ें :
- कुछ ऐसा होगा नई होंडा अमेज़ का इंटीरियर
- अधिक पढ़ें : होंडा ब्रियो इंडिया
- सोर्स: ऑटोनेटमैग्ज़