इन कारों के साथ ऑटो एक्सपो में आएगी होंडा
प्रकाशित: जनवरी 14, 2016 03:19 pm । raunak
- 19 Views
- Write a कमेंट
फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो-2016 को लेकर सब कंपनियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। होंडा भी इनमें शामिल है। कंपनी प्रमुख तौर पर यहां कॉम्पैक्ट एसयूवी/क्रॉसओवर बीआर-वी, नई अकॉर्ड सेडान, जैज रेसिंग कॉन्सेप्ट और होंडा प्रोजेक्ट 2एंड4 को शो-केस करेगी। इनके अलावा ब्रिओ, जैज़, अमेज़, सिटी, मोबिलियो और सीआर-वी कारें भी शामिल होंगी।
हमेशा की तरह होंडा का असीमो (एडवांस स्टेप इन इनोवेशन मोबिलिटी) रोबोट भी यहां मौजूद होगा। इसके अलावा मैक्लॉरेन-होंडा एमपी4-30 एफ-1 रेसिंग कार भी एक्सपो में देखने को मिलेगी।
भारत में दाखिल हो रही कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा बीआर-वी की बात करें तो इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन से होगा। बीआर-वी में पीछे की तरफ तीन सीटें होंगी। जो इसे मुकाबले में आगे रखेंगी। वहीं इसके साथ डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन दिए जाएंगे।
पेट्रोल बीआर-वी में 1.5 लीटर का आई-वीटेक इंजन और डीज़ल में 1.5 लीटर का आई-डीटेक इंजन दिया जाएगा। 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों इंजनों के साथ स्टैंडर्ड आएगा। वहीं ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।
एक्सपो में पेश होने वाली नई अकॉर्ड की बात करें तो यह नौवीं जेनरेशन अकॉर्ड का फेसलिफ्ट मॉडल है। इस फेसलिफ्ट मॉडल को जुलाई 2015 में दिखाया गया था। इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें प्रमुख तौर पर होंडा के नए 7 इंच इंफोटेन्मेंट सिस्टम, एपल कार प्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो को शामिल किया गया है।
इंजन और पावर की बात करें तो अकॉर्ड में 2.4 लीटर का आई-वीटेक पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया जा सकता है। ऐसी भी संभावना है कि टोयोटा कैमरी के हाईब्रिड वर्जन की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए होंडा भारत में भी अकॉर्ड का हाईब्रिड वर्जन पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ें
0 out ऑफ 0 found this helpful