• English
  • Login / Register

होण्डा ने अनविल्ड किया 2016-अकाॅर्ड का फेसलिफ्ट वर्जन

प्रकाशित: जुलाई 24, 2015 06:10 pm । raunakहोंडा न्यू अकॉर्ड

  • 22 Views
  • Write a कमेंट

होण्डा ने आज केलिफोर्निया के ‘सिल्लिकोन वैली’ में अकाॅर्ड के फेसलिफ्ट वर्जन को अनविल्ड किया है। यूनाइटेड स्टेट में अगले महीने से कार की बिक्री शुरू हो जाएगी, जबकि भारत में इसे अगले साल लाॅन्च किया जाएगा। इस अपडेटेड वर्जन में एप्पल कारप्ले व गुगल एंडरोयड आॅटो के साथ 7-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

कार को ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए इसके एक्सटीरियर-इंटिरियर में बदलाव के साथ-साथ कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं, लेकिन इंजन से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। फ्रंट व रियर बम्पर को रिडिजायन कर एक फ्रेश लुक देने का प्रयास किया गया है। इसके अलावा, नई एलईडी हैडलैम्प्स, एलईडी फोग लैम्प्स व रिडिजायन एलईडी टेललैम्प्स के साथ 19-इंच के स्टाइलिश अलाॅय व्हील कार का लुक बदल देते हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन पर नज़र डाले तो यूएस मार्केट में अकाॅर्ड फेसलिफ्ट में 2.4 लीटर, 4-सिलेन्डर, आई-वीटेक और 3.5 लीटर आई-वीटेक वी6 इंजन दिया जाएगा। इस माॅडल में मेनुअल, सीवीटी के साथ ही आॅटोमेटिक सहित 3 गियर बाॅक्स ऑप्शन दिए जाने की संभावना है। बात करें इण्डिया में लाॅन्च होने वाले अकाॅर्ड माॅडल की तो देश में इसे 2.4 लीटर आई-वीटेक पावरट्रैन के साथ उतारा जाएगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा न्यू अकॉर्ड पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience