ओला इलेक्ट्रिक कार का पहला टीजर हुआ जारी
प्रकाशित: जून 20, 2022 11:02 am । सोनू । इलेक्ट्रिक कार
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
टीजर में ओला ने कूपे डिजाइन वाली बड़ी इलेक्ट्रिक सेडान कार की झलक दिखाई है।
ओला इलेक्ट्रिक ने ई-स्कूटर लॉन्च करने के बाद अब एक इलेक्ट्रिक कार पर भी काम शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार का पहला टीजर जारी किया है। ओला के सीईओ भावेश अग्रवाल के अनुसार कंपनी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की ज्यादा जानकारी 15 अगस्त को साझा करेगी।
टीजर इमेज पर गौर तो यह एक सेडान कार लग रही है जबकि कंपनी ने इससे पहले रेंडर इमेज में एक हैचबैक की झलक दिखाई थी। हालांकि इन दोनों मॉडल की डिजाइन हाइलाइट्स में कई चीजें कॉमन हैं।
टीजर में कंपनी ने एक लो-स्लंग सेडान की झलक दिखाई है जिसमें बॉडी-किट टायप बंपर और ट्विन यू-शेप्ड एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमें एक एलईडी स्ट्रिप भी लगी है जो दोनों हेडलैंप्स को आपस में जोड़ती है। इसके अलावा इसमें इल्लुमिनेटेड ओला ब्रांडिंग भी दी गई है। टीजर में कंपनी ने इसकी साइड प्रोफाइल की झलक भी दिखाई है। साइड से यह स्पोर्टी डिजाइन लिए हुए है।
पीछे से इसे कूपे जैसी डिजाइन दी गई है। इसकी रियर प्रोफाइल में इल्लुमिनेटेड ओला लोगो के साथ स्पोर्ट्स कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। टीजर के अनुसार यह ओला इलेक्ट्रिक सेडान एक स्पोर्टकार वाला लुक लिए होगी।
इससे पहले ओला ने रेंडर इमेज में हैचबैक कार को शोकेस किया था। कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंपनी पहले 10 लाख रुपये बजट वाली इलेक्ट्रिक हैचबैक लाने की योजना बना रही थी, लेकिन अब लग रहा है कि कंपनी पहले बड़ी इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकती है।
इससे पहले जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार ओला ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है जो इस सेडान कार में दी जा सकती है। इस कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी अगस्त में आएगी।