2023 हुंडई वरना में क्या मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
हुंडई ने नई जनरेशन वरना को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह सेडान कार पहले से ज्यादा दमदार है और इसमें अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। यह एक पेट्रोल कार है। यदि आप भी इस नई कॉम्पेक्ट सेडान को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में तस्वीरों के जरिये जानिए इस कार के फीचर और स्टाइल से जुड़ी हर जरूरी बात।
एक्सटीरियर
आगे की तरफ इसमें 'पैरामीट्रिक ज्वैल’ पैटर्न वाली ग्रिल और लंबी एलईडी डीआरएल स्ट्रिप (तीन भागों में बंटी हुई) दी गई है जो पूरे बोनट पर फैली हुई है। इस गाड़ी की डिज़ाइन लग्ज़री मॉडल्स से काफी इंस्पायर्ड लगती है। नई वरना में ट्राई-पीस मल्टी रिफ्लेक्टर एलईडी हेडलाइट्स और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं जिसे लंबी डीआरएल स्ट्रिप के नीचे की तरफ पोज़िशन किया गया है। ग्रिल के अंदर की तरफ इसमें आप फ्रंट पार्किंग सेंसर्स भी देख सकते हैं। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के रडार को बंपर पर पोज़िशन किया गया है।
साइड प्रोफाइल पर इसमें शार्प कट्स और क्रीज़ लाइंस दी गई हैं जो नई वरना को एकदम स्पोर्टी लुक देती नज़र आ रही हैं। इसमें सी-पिलर पर सिल्वर टच और फास्टबैक जैसी स्लोपिंग रूफलाइन भी दी गई है। राइडिंग के लिए इस कॉम्पेक्ट सेडान कार के स्टैंडर्ड वेरिएंट्स में 16-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं, वहीं इसके टर्बो वेरिएंट्स में ब्लैक कलर के व्हील्स (रेड ब्रेक केलिपर्स के साथ) दिए गए हैं।
पीछे की तरफ इस सेडान कार में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है, जिसके ऊपर की तरफ इसमें 'वरना' बैजिंग मिलती है। रियर साइड पर इसमें बूटलिड के नीचे की तरफ दाएं साइड पर वेरिएंट की जानकारी दी गई है, वहीं बंपर के कुछ हिस्सों पर ट्राएंगुलर इंसर्ट दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हुंडई वरना Vs होंडा सिटी Vs स्कोडा स्लाविया Vs फोक्सवैगन वर्टस: माइलेज कंपेरिजन
इंटीरियर
नई वरना में दो केबिन कलर थीम दी गई है। इसके रेगुलर वेरिएंट्स में डैशबोर्ड, डोर पैड्स और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर एक्सेंट के साथ ब्लैक और बेज केबिन कलर थीम दी गई है। जबकि, टर्बो वेरिएंट्स में हुंडई के एन लाइन मॉडल्स की तरह ही ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ रेड इंसर्ट दिए गए हैं।
2023 वरना का सबसे बड़ा हाइलाइट फीचर इसका ड्यूल स्क्रीन सेटअप है। इसमें 10.25-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।
रियर पैसेंजर्स के लिए इसमें एसी वेंट्स और दो यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी गई है। हालांकि, इसमें पीछे वाली सीट पर मिडल पैसेंजर के लिए हेडरेस्ट नहीं दिए गए हैं।
पावरट्रेन
नई वरना में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (115 पीएस) (6-स्पीड एमटी/सीवीटी) और नया 1.5-लीटर टर्बो (160 पीएस) (6-स्पीड एमटी/7-स्पीड डीसीटी) दिए गए हैं। वरना के टर्बो वेरिएंट्स सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावरफुल है और यह अच्छा माइलेज भी देते हैं।
कीमत व मुकाबला
2023 हुंडई वरना चार वेरिएंट्स ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। इस सेडान कार की इंट्रोडक्ट्री प्राइस 10.90 लाख रुपए से शुरू होती है जो 17.38 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी, फोक्सवैगन वर्ट्स और मारुति सियाज से है।
यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई वरना Vs होंडा सिटी Vs स्कोडा स्लाविया Vs फोक्सवैगन वर्टस Vs मारुति सियाज : प्राइस कंपेरिजन
यह भी देखेंः हुंडई वरना ऑन रोड प्राइस