2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, इंटीरियर की दिखी झलक
-
टेस्टिंग के दौरान इसका 7-सीटर वर्जन दिखा है जबकि इसे 6-सीटर लेआउट में भी पेश किया जाएगा।
-
नई स्कॉर्पियो की तीनों रो टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है।
-
तस्वीरों में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एमआईडी, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट्स को भी देखा जा सकता है।
-
इसमें ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा।
-
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में एक्सयूवी700 वाले पेट्रोल और डीजल इंजन, कम पावर ट्यूनिंग के साथ मिलेंगे।
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इस कार के इंटीरियर का लुक सामने आया है। इस टेस्टेड मॉडल की तस्वीरों में आप इसका केबिन और तीनों रो देख सकते हैं।
कैमरे में कैद हुआ यह मॉडल इसका 7-सीटर वर्जन है। हम इस गाड़ी का 6-सीटर वर्जन भी पहले देख चुके हैं। इसके केबिन को फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एमआईडी (एनालॉग क्लस्टर), ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, सेंटर आर्मरेस्ट और इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ देखा जा चुका है। फोटोज़ में आप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट भी देख सकते हैं, अनुमान है कि यह एक्सयूवी700 एमएक्स वेरिएंट की तरह 8-इंच यूनिट हो सकती है।
इसकी सेकंड रो में थ्री-सीटर बेंच सीट दी गई है। रियर एसी वेंट्स, 12 वोल्ट सॉकेट और रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के अलावा इस रो की ज्यादा कोई डिटेल्स हमें नहीं मिली है। तस्वीरों में इसकी थर्ड रो भी नज़र आई है, जो कम स्पेस के चलते थोड़ी सिकुड़ी हुई सी लगती है।
इससे पहले जारी हुई तस्वीरों के अनुसार 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में 360-डिग्री कैमरा, रियर डिस्कब्रेक, डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स और क्रूज़ कंट्रोल दिए जाएंगे। अनुमान है कि इस गाड़ी में वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एलेक्सा सपोर्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कई एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
नई जनरेशन की स्कॉर्पियो में एक्सयूवी700 वाले 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे, लेकिन इन्हें इसमें कम पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। यह गाड़ी रियर-व्हील और फोर-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ आएगी। इसमें फोर-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ लो रेंज गियरबॉक्स मिलेगा।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 का वेटिंग पीरियड फिर बढ़ा, देखिए किस शहर में कितना करना पड़ रहा है इंतजार
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस भारत में 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो डस्टर, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।
यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस