फेसलिफ्ट एमजी जेडएस ईवी के बेस वेरिएंट की सेल्स जुलाई तक क्यों होगी शुरू, जानिए यहां
- नई एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनकी प्राइस में करीब 4 लाख रुपये का अंतर है।
- नई जेडएस ईवी को भारत में अपडेटेड लुक, नए केबिन और एडवांस टेक्नोलॉजी व बड़े बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है।
- अभी इसका फुली लोडेड एक्सक्लूसिव वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसकी कीमत 25.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
- टॉप मॉडल की डिमांड बेस वेरिएंट से बहुत ज्यादा है।
- इसमें एस्टर वाला एडीएएस फीचर दिया गया है जिसमें लैन चेंज असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स शामिल है।
- इसमें 50.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 461 किलोमीटर है।
एमजी मोटर ने हाल ही में फेसलिफ्ट जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लॉन्च किया है। यह पहले की तरह दो वेरिएंट्स एक्साइट और एक्सक्लूसिव में मिलेगी। अभी इसका टॉप मॉडल एक्सक्लूसिव ही बिक्री के लिए उपलब्ध है जबकि बेस मॉडल इस साल के मध्य में शोरूम पर पहुंचेगा।
जब हमने एंट्री लेवल एमजी जेडएस ईवी एक्साइट की देरी के बारे में बात की तो कंपनी ने बताया कि इसके फीचर लोडेड एक्सक्लूसिव वेरिएंट की डिमांड ज्यादा आ रही है। इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में भी 90 प्रतिशत ऑर्डर केवल टॉप मॉडल को ही मिले थे। ऐसे में कंपनी ने इन्हीं बातों को ध्यान में फेसलिफ्ट जेडएस ईवी के एक्सक्लूसिव वेरिएंट के प्रोडक्शन पर ज्यादा ध्यान दिया है।
नई एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक के एक्साइट वेरिएंट की प्राइस 22 लाख रुपये और एक्सक्लूसिव की कीमत 25.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इन दोनों वेरिएंट्स की प्राइस में 3.89 लाख रुपये का अंतर है। टॉप मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ, पीएम 2.5 फिल्टर, लैदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग व लैन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : एमजी मोटर्स 2025 तक भारत के रेजिडेंशियल एरिया में इंस्टॉल करेगी 1000 चार्जर
फेसलिफ्ट जेडएस ईवी देखने में काफी हद तक एमजी एस्टर जैसी है जबकि ईवी सेंट्रिक ग्रिल इसे अलग बनाती है। इसमें बड़ी साइज की 50.3किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 461 किलोमीटर है। इसमें लगी मोटर 176 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
एमजी जेडएस ईवी का कंपेरिजन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से है। एमजी की योजना 2023 तक भारत में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी उतारने की है जो टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक को टक्कर देगी।
यह भी देखें : एमजी जेडएस ईवी ऑन रोड प्राइस