2024 होंडा अमेज: इसे ड्राइव करने के बाद नजर आई खूबियों और खामियों के बारे में जानिए यहां
2024 होंडा अमेज अपने नए लुक और फीचर के साथ वैल्यू-फोर-मनी फैमिली सेडान कार वाली छवि बनाए हुए है
हाल ही में होंडा अमेज को नया जनरेशन अपडेट मिला है, जिससे इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर पूरी तरह से बदल गया है, और इसमें कुछ नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। हालांकि इसमें पहले वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल दिया गया है। हाल ही में हमनें होंडा अमेज 2024 मॉडल को ड्राइव किया है, जिसके बाद हमें इससे जुड़ी 7 बातेंपता चली, जिन पर आप भी डालिए एक नजर:
शानदार डिजाइन
होंडा ने अब नई अमेज को होंडा की ग्लोबल डिजाइन थीम के अनुरूप बनाया है, जिससे इसका लुक पूरी तरह से बदल गया है। इसमें अकॉर्ड से इंस्पायर्ड बड़ी हनीकॉम्ब ग्रिल, और एलिवेट की तरह एलईडी डीआरएल के साथ स्कवायर-ऑफ हेडलाइट दी गई है। हालांकि साइड से इसका बॉडी शेप पहले जैसा ही है, यहां पर इसमें ज्यादा प्रीमियम नए 15-इंच मल्टी-स्पोक ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और क्रोम फिनिश्ड डोर हैंडल्स दिए गए हैं। पीछे से अमेज होंडा सिटी का ही छोटा वर्जन लगती है और इसमें इसी के जैसी एल शेप्ड एलईडी टेल लाइट दी गई है।
कुल मिलाकर कहें तो नई अमेज का डिजाइन काफी शानदार है जो ज्यादातर लोगों को पसंद आएगा।
केबिन: प्रीमियम लेकिन..
2024 होंडा अमेज में ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज केबिन थीम दी गई है। इस कलर थीम में कार का केबिन ना केवल ज्यादा प्रीमियम लगता है, बल्कि ज्यादा स्पेशियस भी लगता है। केबिन के अंदर इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक की क्वालिटी भी अच्छी है। हालांकि अगर होंडा नई अमेज में लेदरेट सीटें और लेदरेट रेप्ड स्टीयरिंग व्हील भी देती तो यह ज्यादा बेहतर होता।
फीचर: एक स्टेप आगे
न्यू जनरेशन अपडेट के साथ अब अमेज में ना केवल बड़ी 8-इंच टचस्क्रीन मिलती है, बल्कि इसमें अब वायरलेस फोन चार्जर, और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर भी मिलने लगे हैं। इसमें 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, की-लेस एंट्री, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फंक्शन भी मिलते हैं। हालांकि होंडा को अमेज में सिंगल-पैन सनरूफ भी देना चाहिए था, जो इसके मुकाबले में मौजूद 2024 मारुति डिजायर में पहले से उपलब्ध है।
अमेज को जो चीज सबसे अलग बनाती है वह है इसके सेफ्टी फीचर, इसमें ना केवल 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है, बल्कि इसमें लेनवॉच कैमरा (जैसा कि सिटी में देखा गया है) और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।
वैल्यू फोर मनी
होंडा अमेज कार तीन वेरिएंट: वी, वीएक्स, और जेडएक्स में उपलब्ध है। अमेज बेस मॉडल वी में सभी जरूरी और अच्छे फीचर दिए गए हैं, जिनमें 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, मेनुअल एसी, सभी पावर विंडो, और 6 एयरबैग शामिल है।
मिड वेरिएंट वीएक्स में करीब सभी खूबियां मिलती है, जिनमें ना केवल की-लेस एंट्री और ऑटो एसी, बल्कि लेनवॉच कैमरा, रियरव्यू कैमरा, रियर डिफॉगर, एलईडी फॉग लाइट, और ऑटो हेडलाइट भी शामिल है। टॉप मॉडल में बेहतर सेफ्टी के लिए एडीएएस भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: 2024 होंडा अमेज वीएक्स वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
बूट स्पेस: विकंड ट्रिप के लिए अच्छा
2024 होंडा अमेज का बूट स्पेस 416 लीटर है। हमारे टेस्ट में हमनें इसमें तीन मिडियम साइज ट्रॉली सूटकेस, 4 बैकपैक, और एक कैमरा केस रखे। इस हिसाब से आप इसमें अपनी लंबी विकंड ट्रिप के लिए अच्छा खासा सामान ले सकते हैं।
परफॉर्मेंस: केवल पर्याप्त
2024 होंडा अमेज में पुराने मॉडल वाला ही 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 4 सिलेंडर |
पावर |
90 पीएस |
टॉर्क |
110 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी, 7-स्टेप सीवीटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
18.65 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी) / 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर (सीवीटी) |
मुकाबले में मौजूद कुछ दूसरी सेडान कार के विपरीत अमेज में अभी भी 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो हमेशा की तरह स्मूद और रिफाइन्ड ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है। इस इंजन की पावर पर्याप्त है और इससे आप शहर में आराम से ड्राइव कर सकते हैं, और यहां तक कि हाईवे ड्राइव भी कर सकते हैं। हालांकि दूसरे व्हीकल को ओवरटैक करने के लिए आपको इसमें गियर डाउन करने पड़ेंगे, और जब लोड के साथ चढ़ाई पर चढ़ना हो तो एसेलरेटर को जोर से दबाना पड़ेगा। अगर आप सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प चुनते हैं तो इंजन की पावर की भरपाई हो जाती है, और इसमें आपको स्पोर्ट्स मोड और अमेज ऑटोमैटिक के साथ पेडल शिफ्टर्स भी मिलेंगे।
कंफर्टेबल राइड, लेकिन..
नई अमेज में जो अन्य चीज नहीं बदली है वो है इसकी राइड क्वालिटी, जो पहले की तरह कंफर्टेबल है। इसमें सॉफ्ट सस्पेंशन सेटअप दिया गया है जो कम स्पीड पर छोटे-मोटे गड्ढ़ों के झटके आराम से सहन कर लेता है और कोई आवाज भी नहीं होती है। हालांकि अगर कार की स्पीड तेज होती है तो फिर आपको केबिन में कुछ झटके महसूस हो सकते हैं। तेज रफ्तार में गड्ढे या स्पीड ब्रेकर से गुजरने पर इसके सस्पेंशन आसानी से नीचे की ओर खिसक जाते हैं।
तो ये हैं न्यू होंडा अमेज से जुड़ी वो 7 बातें जो हमें इसे ड्राइव करने के बाद पता चली। इसकी कीमत 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। आप 2024 होंडा अमेज या इसके मुकाबले में मौजूद हुंडई ऑरा, 2024 मारुति डिजायर और टाटा टिगोर में से कौनसी सेडान कार खरीदना पसंद करेंगे? हमें कमेंट में बताएं।
यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस