2022 मारुति एक्सएल6 में मिलेंगे ये नए फीचर्स, 21 अप्रैल को होगी लॉन्च
- 2022 मारुति एक्सएल6 में नए 16-इंच के अलॉय व्हील्स और ड्यूल टोन कलर ऑप्शन मिल सकता है।
- इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, चार एयरबैग्स, अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
- इस एमपीवी कार में अर्टिगा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103 पीएस) डुअलजेट टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगा।
- नई एक्सएल6 कार में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स (पैडल शिफ्टर के साथ) दिए जाएंगे।
- इस गाड़ी की प्री-लॉन्च बुकिंग फिलहाल जारी है। भारत में इसे 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
मारुति अपनी अपडेटेड 2022 एक्सएल6 कार को भारत में 21 अप्रैल को लॉन्च करेगी। इस गाड़ी की प्री-लॉन्च बुकिंग फ़िलहाल जारी है। सूत्रों से हमें इस गाड़ी में दिए जाने वाले हाइलाइट और नए फीचर्स की जानकारी मिली है।
इसके एक्सटीरियर हाइलाइट्स में बड़े 16-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और टॉप वेरिएंट अल्फा में ड्यूल टोन कलर ऑप्शन शामिल होगा। एक्सएल6 के लेटेस्ट टीज़र में हमें इसकी फ्रंट प्रोफाइल की झलक भी देखने को मिली थी जिससे कन्फर्म हुआ है कि इसमें नई ग्रिल क्रोम एलिमेंट के साथ दी जाएगी, लेकिन इसमें हेडलाइट्स और फ्रंट बंपर की स्टाइल मौजूदा मॉडल जैसी ही मिलेगी।
अनुमान है कि इसके इंटीरियर में नई अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। 2022 मारुति एक्सएल6 में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें (मारुति के लिए पहली), चार एयरबैग्स (स्टैंडर्ड दोनों वेरिएंट में), बलेनो वाला स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (एडवांस टेलीमेटिक्स) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे नए फीचर्स दिए जाएंगे। इससे पहले जारी हुए टीज़र से कन्फर्म हुआ है कि इसमें 360-डिग्री कैमरा फीचर भी मिलेगा।
2022 मारुति एक्सएल6 में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का लेटेस्ट वर्जन (ड्यूलजेट टेक्नोलॉजी के साथ) दिया जाएगा। यह इंजन 103 पीएस की पावर (पहले से 2 पीएस कम) और 137 एनएम (पहले से 1 एनएम कम) का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (पैडल शिफ्टर के साथ) का ऑप्शन भी मिलेगा।
भारत में फेसलिफ्ट एक्सएल6 की प्राइस रेगुलर मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में एक्सएल6 की कीमत 10.14 लाख से 12.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किआ केरेंस, महिंद्रा मराज़ो और फेसलिफ्ट मारुति सुजुकी अर्टिगा से होगा।