• English
  • Login / Register

हुंडई अल्कजार के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स? जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 13, 2024 08:21 am । भानुहुंडई अल्कजार

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Alcazar Facelift variant-wise features explained

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 21.55 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्सशोरूम नई दिल्ली) के बीच रखी गई है। ये स्टाइलिश 3 रो एसयूवी 4 वेरिएंट्स: एग्जिक्यूटिव,प्रेस्टीज,प्लेटिनम और सिग्नेचर में उपलब्ध है। अपने प्री फेसलिफ्ट मॉडल की तरह नई अल्कजार भी काफी फीचर लोडेड है। यदि आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आगे जानिए इसके किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स?

हुंडई अल्कजार एग्जिक्यूटिव

2024 Hyundai Alcazar front look

कीमत: 14.99 लाख रुपये से लेकर  15.99 लाख रुपये

हुंडई अल्कजार के इस एंट्री लेवल एग्जिक्यूटिव वेरिएंट में दिए गए फीचर्स पर डालिए एक नजर:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

  • कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और एच-शेप्ड लाइटिंग एलिमेंट्स

  • डायनैमिक एलईडी टर्न इंडिकेटर्स

  • ओआरवीएम पर एलईडी टर्न इंडिकेटर

  • एलईडी टेल लाइटें

  • 17 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील

  • ब्लैक बॉडी क्लैडिंग

  • बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स और ओआरवीएम

  • ट्विन-टिप एग्जॉस्ट 

  • फ्रंट एंड रियर स्किड प्लेट्स

  • रियर स्पॉइलर

  • रूफ रेल

  • डुअल-टोन इंटीरियर

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • लैदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर

  • इनसाइड डोर हैंडल पर मैटेलिक फ़िनिश

  • डोर स्कफ प्लेटें

  • एंबिएंट लाइटिंग

  • सभी सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • फ्रंट सीटबैक ट्रे और कपहोल्डर

  • सेकंड रो पर सेंटर आर्मरेस्ट (केवल 7-सीटर वेरिएंट)

  • स्टोरेज स्पेस के साथ स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • फ्रंट रो पैसेंजर्स के लिए स्लाइडिंग सनवाइज़र

  • सनग्लास होल्डर

  • एमआईडी के साथ सेमी-डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले

  • दूसरी और तीसरी पंक्ति के लिए रियर वेंट के साथ डुअल-ज़ोन ऑटो एसी (तीसरी पंक्ति के लिए 3-स्तरीय पंखे कंट्रोल के साथ)

  • कूल्ड ग्लवबॉक्स

  • इलेक्ट्रिक बूट रिलीज

  • मैन्युअली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • स्लाइडिंग एंड रिक्लाइनिंग सेकंड रो सीट्स

  • रिक्लाइनिंग थर्ड रो सीट्स

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • रिमोट इंजन स्टार्ट

  • रियर विंडो सनशेड्स

  • टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • क्रूज कंट्रोल

  • ऑटो-फोल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • तीनों रो के लिए टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट 

  • फ्रंट 12V पावर सॉकेट

  • ऑल 4 पावर विंडो

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • बूट लैंप


  • उपलब्ध नहीं

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • हिल-स्टार्ट असिस्ट

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • ऑल 4 डिस्क ब्रेक

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर

  • टाइमर के साथ रियर डिफॉगर

  • हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

भले ही ये एक एंट्री लेवल वेरिएंट हो मगर अल्कजार का एग्जिक्यूटिव वेरिएंट काफी फीचर लोडेड है। इसमें ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स, 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, डुअल-ज़ोन ऑटो एसी और एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ईएससी, हिल-स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

हुंडई अल्कजार प्रेस्टीज

2024 Hyundai Alcazar front look

कीमत: 17.18 लाख रुपये

इस सेकंड बेस प्रेस्टीज वेरिएंट में एग्जिक्यूटिव वेरिएंट के मुकाबले मिलने वाले एडिशनल फीचर्स इस प्रकार से है:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल

  • शार्क फिन एंटीना

  • पिछले वेरिएंट के समान

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • फ्रंट पैसेंजर्स के लिए  वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल

  • वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ (केवल पेट्रोल इंजन ऑप्शन के लिए)

  • एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन

  • 6 स्पीकर (दो ट्वीटर सहित)

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • एलेक्सा कनेक्टिविटी

 

हुंडई अल्कजार के इस प्रेस्टीज वेरिएंट में एग्जिक्यूटिव वेरिएंट के मुकाबले फ्रंट रो में वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन और 6 स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी सेफ्टी फीचर लिस्ट एग्जिक्यूटिव वेरिएंट के समान ही है। 

हुंडई अल्कजार प्लैटिनम

2024 Hyundai Alcazar gets connected LED tail lights

कीमत: 19.46 लाख रुपये से लेकर  21 लाख रुपये

प्रेस्टीज वेरिएंट के मुकाबले मिड वेरिएंट प्लैटिनम में मिलने वाले एडिशनल फीचर्स इस प्रकार से है:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 18 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील

  • ब्लैक कलर के ओआरवीएम

  • ब्लैक रूफ


  • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • लैदर रैप्ड डोर आर्मरेस्ट

  • विंग-टाइप के हेडरेस्ट के साथ कैप्टन सीटों का ऑप्शन


  • 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • पैडल शिफ्टर्स और ड्राइव मोड: इको, नॉर्मल और स्पोर्ट (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ)

  • 8-वे इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • सेकंड रो वायरलेस फोन चार्जर

  • थर्ड रो पैसेंजर्स के लिए, सेकंड रो पैसेंजर्स के लिए दो यूएसबी-सी पोर्ट

  • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

  • हिल डिसेंट कंट्रोल

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर

  • रेन-सेंसिंग वाइपर

  • लेवल-2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)

  • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • ट्रैक्शन कंट्रोल मोड: स्नो,मड एंड सैंड(केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ)

हुंडई अल्कजार का ये मिड वेरिएंट प्लैटिनम 6 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 18 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स और 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे लेवल 2 एडीएएस फीचर्स भी दिए गए हैं। 

हुंडई अल्कजार सिग्नेचर 

2024 Hyundai Alcazar gets a Creta-like dashboard design

कीमत:  21.20 लाख रुपये से लेकर  21.40 लाख रुपये

इस फुल लोडेड सिग्नेचर वेरिएंट में प्लैटिनम वेरिएंट के मुकाबले मिलने वाले फीचर्स इस प्रकार से है:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • डुअल-टोन पेंट ऑप्शन

  • पिछले वेरिएंट के समान

  • मेमोरी फ़ंक्शन के दो लेवल के साथ ड्राइवर सीट

  • 8-वे इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल को-पैसेंजर सीट

  • रिमोट कार अनलॉकिंग

  • फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स

  • सेकंड रो वेंटिलेटेड सीट्स (केवल 6-सीटर वेरिएंट)

  • एडजस्टेबल अंडरथाई कुशन

  • सेकंड रो पैसेंजर्स के लिए इलेक्ट्रिक बॉस मोड (केवल 6-सीटर वेरिएंट के साथ)

  • पिछले वेरिएंट के समान
  • पिछले वेरिएंट के समान

2024 Hyundai Alcazar gets powered front seats

इस सिग्नेचर वेरिएंट में ड्राइवर सीट के लिए 2 लेवल मेमोरी फंक्शन,8 तरीकों से एडजस्ट होने वाले वाली पावर एडजस्टेबल को ड्राइवर सीट और रिमोट कार अनलॉकिन्ग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट एंड सेंकड रो वेंटिलेटेड सीट्स(केवल 6-सीटर वर्जन में),एडजस्टेबल अंडरथाई सपोर्ट,और सेकंड रो के लिए इलेक्ट्रिक बॉस मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके एक्सटीरियर,इंटीरियर,इंफोटेनमेंट और सेफ्टी फीचर्स प्लैटिनम वेरिएंट जैसे ही हैं। 

इंजन और ट्रांसमिशन

2024 Hyundai Alcazar engine

इंजन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

प्राइस और कंपेरिजन

2024 Hyundai Alcazar

2024 हुंडई अल्काजार की कीमत 14.99 लाख रुपये से 21.55 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, और महिंद्रा एक्सयूवी700 6/7 सीटर वेरिएंट्स से है।

यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience