सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस के बेस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां
प्रकाशित: अगस्त 14, 2023 06:01 pm । सोनू । सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस
- 824 Views
- Write a कमेंट
सिट्रोएन की ये प्रीमियम मिड-साइज एसयूवी कार अब दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है
सिट्रोएन ने हाल ही में सी5 एयरक्रॉस एसयूवी का एंट्री-लेवल फील वेरिएंट फिर से लॉन्च किया है। यह वेरिएंट इसमें इंडिया डेब्यू के दौरान मिलता था लेकिन 2022 में फेसलिफ्ट वर्जन के साथ इस वेरिएंट का ऑप्शन नहीं दिया गया था। ऐसे में अब एक बार फिर से इस वेरिएंट की वापसी हुई है, वहीं सिट्रोएन ने टॉप मॉडल शाइन की प्राइस में इजाफा किया है। अगर आप सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस के फील वेरिएंट को लेने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको टॉप मॉडल शाइन से करीब 76,000 रुपये कम देने होंगे। यहां देखिए इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खासः
हाइलाइट फीचर
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
कंफर्ट |
सेफ्टी |
|
|
|
|
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन एसी, और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, हिल असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: इस फेस्टिवल सीजन तक लॉन्च हो सकती है ये 5 नई एसयूवी कारें, आप भी डालिए एक नजर
इसमें छोटा 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है जबकि शाइन वेरिएंट में बड़ा 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है। इसमें दिया गया इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोट करता है। फील वेरिएंट में कलर पैक की चॉइस नहीं दी गई है जबकि शाइन वेरिएंट में डार्क क्रोम और एनरजेटिक ब्लू कलर पैक का विकल्प मिलता है।
इसमें वायरलेस फोन चार्जर और पावर्ड टेलगेट ओपनिंग जैसे कुछ फीचर का अभाव है जो इसके मुकाबले में मौजूद कारों में दिए गए हैं।
इंजन स्पेसिफिकेशन
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 177पीएस की पावर और 400एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस एसयूवी कार में पेट्रोल इंजन, और डीजल-मैनुअल का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
कंपेरिजन
फील वेरिएंट लॉन्च होने के बाद अब सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की कीमत 36.91 लाख रुपये से 37.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और फोक्सवैगन टाइगन से है।
यह भी देखेंः सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस