मारुति टूर एच1 लॉन्चः 34 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज देगी, कीमत 4.81 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: जून 12, 2023 04:04 pm । सोनू । मारुति ऑल्टो क े10
- 883 Views
- Write a कमेंट
टूर एच1 मारुति की सबसे छोटी टैक्सी कार है, जिसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में खरीदा जा सकता है
मारुति टूर एच1 भारत में लॉन्च हो गई है। यह मारुति ऑल्टो के10 का ही टैक्सी वर्जन है जिसकी शुरूआती कीमत 4.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः
वेरिएंट |
प्राइस |
टूर एच1 |
4.81 लाख रुपये |
टूर एच1 सीएनजी |
5.71 लाख रुपये |
मारुति टूर एच1 पेट्रोल और सीएनजी दोनों पावरट्रेन में उपलब्ध है। पेट्रोल मॉडल में नई जनरेशन का के-सीरीज 1-लीटर ड्यूल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन दिया गया है जो 66.6पीएस की पावर और 89एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके सीएनजी वेरिएंट का पावर आउटपुट 56.6पीएस और 82.1एनएम है। टूर एच1 पेट्रोल का माइलेज 24.60 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी मॉडल का माइलेज 34.46 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
ऑल न्यू मारुति टूर एच1 में ड्यूल एयरबैग, प्रीटेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएएस), स्पीड लिमिट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
नई मारुति टूर एच1 तीन कलर ऑप्शनः मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट में उपलब्ध है।
यहां देखिए इसका साइजः
लंबाई |
3530 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1520 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1490 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2380 मिलीमीटर |
मारुति ने अपनी कई दूसरी कारों के भी टूर एडिशन उतारे हैं, लेकिन यह मारुति की सबसे छोटी और सबसे सस्ती टैक्सी कार है। इसे केवल कमर्शियल इस्तेमाल के लिए ही खरीदा जा सकता है।
यह भी देखेंः मारुति ऑल्टो के10 ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful