• English
  • Login / Register

मारुति टूर एच1 लॉन्चः 34 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज देगी, कीमत 4.81 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जून 12, 2023 04:04 pm । सोनूमारुति ऑल्टो के10

  • 883 Views
  • Write a कमेंट

टूर एच1 मारुति की सबसे छोटी टैक्सी कार है, जिसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में खरीदा जा सकता है

Maruti Alto Tour H1

मारुति टूर एच1 भारत में लॉन्च हो गई है। यह मारुति ऑल्टो के10 का ही टैक्सी वर्जन है जिसकी शुरूआती कीमत 4.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः

वेरिएंट

प्राइस

टूर एच1

4.81 लाख रुपये

टूर एच1 सीएनजी

5.71  लाख रुपये

Maruti Alto K10

मारुति टूर एच1 पेट्रोल और सीएनजी दोनों पावरट्रेन में उपलब्ध है। पेट्रोल मॉडल में नई जनरेशन का के-सीरीज 1-लीटर ड्यूल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन दिया गया है जो 66.6पीएस की पावर और 89एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके सीएनजी वेरिएंट का पावर आउटपुट 56.6पीएस और 82.1एनएम है। टूर एच1 पेट्रोल का माइलेज 24.60 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी मॉडल का माइलेज 34.46 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

ऑल न्यू मारुति टूर एच1 में ड्यूल एयरबैग, प्रीटेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएएस), स्पीड लिमिट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

Maruti Alto K10

नई मारुति टूर एच1 तीन कलर ऑप्शनः मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट में उपलब्ध है।

यहां देखिए इसका साइजः

लंबाई

3530 मिलीमीटर

ऊंचाई

1520 मिलीमीटर

चौड़ाई

1490 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2380 मिलीमीटर

मारुति ने अपनी कई दूसरी कारों के भी टूर एडिशन उतारे हैं, लेकिन यह मारुति की सबसे छोटी और सबसे सस्ती टैक्सी कार है। इसे केवल कमर्शियल इस्तेमाल के लिए ही खरीदा जा सकता है।

यह भी देखेंः मारुति ऑल्टो के10 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति ऑल्टो के10 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति ऑल्टो के10

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience