• English
  • Login / Register

जानिए 2023 हुंडई वरना से जुड़ी 6 खास बातें

प्रकाशित: मार्च 20, 2023 01:47 pm । स्तुतिहुंडई वरना

  • 245 Views
  • Write a कमेंट

नई वरना पहले से ज्यादा बड़ी, पावरफुल और प्रीमियम कार होगी, भारत में इसे 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।

2023 Hyundai Verna

नई हुंडई वरना भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है। इच्छुक ग्राहक इस गाड़ी को 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक करवा सकते हैं। इस कार से जुड़ी काफी कुछ जानकारियां अब तक सामने आ चुकी हैं, चलिए जानते हैं इस गाड़ी में क्या कुछ मिलेगा ख़ास:

बड़ा साइज

वरना 

सिटी 

स्लाविया 

वर्टस

लंबाई 

4,535 मिलीमीटर 

4,583 मिलीमीटर 

4,541 मिलीमीटर 

4,561 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1,765 मिलीमीटर 

1,748 मिलीमीटर 

1,752 मिलीमीटर 

1,752 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1,475 मिलीमीटर 

1,489 मिलीमीटर 

1,507 मिलीमीटर 

1,507 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2,670 मिलीमीटर 

2,600 मिलीमीटर 

2,651 मिलीमीटर 

2,651 मिलीमीटर 

बूट स्पेस 

528 लीटर 

506 लीटर 

521 लीटर 

521 लीटर 

नई हुंडई वरना पुराने मॉडल से ज्यादा बड़ी कार है, लेकिन इसकी लंबाई और ऊंचाई सेगमेंट में सबसे कम है। हालांकि, यह सबसे चौड़ी कार है और इसमें अच्छा खासा बूट स्पेस भी मिलता है। बड़े साइज़ के चलते इसका केबिन अब पहले से ज्यादा स्पेशियस होगा।

इंजन

Hyundai Verna 1.5 Turbo badge

 

1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर 

115 पीएस 

160 पीएस 

टॉर्क 

144 एनएम 

253 एनएम 

ट्रांसमिशन ऑप्शंस 

6-स्पीड एमटी/सीवीटी

6-स्पीड एमटी/7-स्पीड डीसीटी  

हुंडई ने इस सेडान कार में पुरानी वरना वाला ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस) दिया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। कंपनी ने नई वरना में से डीजल इंजन का ऑप्शन हटा दिया है।

इस कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस) को नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रल इंजन (160 पीएस) से रिप्लेस किया गया है। नए इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: हुंडई वरना का एस्टेट वर्जन रूस में टेस्टिंग के दौरान आया नजर, क्या भारत में भी होगा लॉन्च?

वेरिएंट्स

2023 Hyundai Verna rear

पुराने मॉडल की तरह ही नई हुंडई वरना चार वेरिएंट्स ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में आएगी। यहां देखें इसमें मिलने वाले सभी वेरिएंट वाइज़ पावरट्रेन ऑप्शंस:

वेरिएंट

1.5-लीटर एमपीआई 6-स्पीड एमटी  

1.5-लीटर एमपीआई सीवीटी 

1.5-लीटर टी-जीडीआई 6-स्पीड एमटी  

1.5-लीटर टी-जीडीआई 7-स्पीड डीसीटी 

ईएक्स 

हां 

नहीं 

नहीं 

नहीं 

एस 

हां 

नहीं 

नहीं 

नहीं 

एसएक्स

हां 

हां 

हां 

हां 

एसएक्स (ओ)

हां 

हां 

हां 

हां 

अतिरिक्त फीचर्स

हुंडई वरना हमेशा से एक फीचर लोडेड कार रही है, नई वरना की बात करें तो इसमें इससे भी ज्यादा दमदार फीचर्स मिलेंगे। इस अपकमिंग कार में ड्यूल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटाइज़्ड ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, इंफोटेनमेंट और एसी के लिए टच ऑपरेटेड और स्विचेबल कंट्रोल्स, फ्रंट हीटेड व वेंटिलेटेड सीटें और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

बेहतर सेफ्टी

2023 Hyundai Verna disc brake

2023 हुंडई वरना में छह एयरबैग, सीटबेल्ट रिमाइंडर, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट (सभी पैसेंजर्स के लिए), आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसके टॉप वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

इस गाड़ी में सबसे बड़ा बदलाव एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) का देखने को मिलेगा। एडीएएस के तहत इसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, लेन-कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लीड व्हीकल डिपार्चर अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

संभावित प्राइस

नई वरना की कीमत 11 लाख रुपये से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, फोक्सवैगन वर्ट्स और होंडा सिटी से होगा। यह मारुति सियाज़ के मुकाबले एक ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन साबित होगी।

यह भी पढ़ें: 2006 से लेकर अब तक हुंडई वरना में क्या कुछ हुए हैं बदलाव, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई वरना

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience