Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के वेरिएंट्स की जानकारी आई सामने, 27 जून को होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 24, 2022 04:15 pm । स्तुतिमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो एन को भारत में 27 जून को लॉन्च करेगी।

  • इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट के साथ फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन नहीं मिलेगा, जबकि ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन इसमें बेस वेरिएंट जेड2 को छोड़कर सभी वेरिएंट के साथ दिया जाएगा।

  • 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो के केवल टॉप वेरिएंट ज़ेड8 में कैप्टेन सीटों का ऑप्शन मिलेगा।

  • नई स्कॉर्पियो में 2.2-लीटर डीजल इंजन (दो पावर ट्यूनिंग के साथ) और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

  • इसके डीजल वेरिएंट में ज़िप, ज़ैप और ज़ूम के साथ तीन ड्राइव मोड मिलेंगे।

  • फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन इसमें टॉप डीजल वेरिएंट जेड6 और ज़ेड8 के साथ मिलेगा।

  • भारत में इस एसयूवी कार की प्राइस 12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को भारत में 27 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अब इस एसयूवी कार के वेरिएंट लाइनअप से भी पर्दा उठा दिया है। यह गाड़ी चार वेरिएंट जेड2, ज़ेड4, जेड6 और जेड8 में आएगी।

पेट्रोल लाइनअप

स्कॉर्पियो एन पेट्रोल

वेरिएंट

मैनुअल

ऑटोमेटिक

ज़ेड2 7-सीटर

हां

नहीं

ज़ेड4 7-सीटर

हां

हां

ज़ेड6 7-सीटर

हां

हां

ज़ेड8 7-सीटर

हां

हां

ज़ेड8 6-सीटर

हां

हां

ज़ेड8एल 7-सीटर

हां

हां

ज़ेड8एल 6-सीटर

हां

हां

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के बेस वेरिएंट ज़ेड2 7-सीटर के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलेगा। इस अपकमिंग कार में पेट्रोल वेरिएंट के साथ फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी नहीं दिया जाएगा।

डीजल लाइनअप

स्कॉर्पियो एन डीजल

वेरिएंट

ट्रांसमिशन

ड्राइवट्रेन

मैनुअल

ऑटोमेटिक

फोर-व्हील-ड्राइव ऑप्शन

ज़ेड2 7-सीटर

हां

नहीं

नहीं

ज़ेड4 7-सीटर

हां

हां

हां (केवल मैनुअल)

ज़ेड6 7-सीटर

हां

हां

हां (केवल मैनुअल)

ज़ेड8 7-सीटर

हां

हां

हां

ज़ेड8 6-सीटर

हां

हां

हां

ज़ेड8एल 7-सीटर

हां

हां

हां

ज़ेड8एल 6-सीटर

हां

हां

हां

महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो एन कार के बेस डीजल वेरिएंट ज़ेड2 के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं देगी। यदि आप डीजल-मैनुअल वेरिएंट के साथ फोर-व्हील-ड्राइव ऑप्शन को चुनना चाहते हैं तो ऐसे में यह ऑप्शन आपको केवल मिड वेरिएंट ज़ेड4 और ज़ेड6 के साथ ही मिल सकेगा।

निष्कर्ष :

  • स्कॉर्पियो-एन के पेट्रोल और डीजल लाइनअप में टॉप वेरिएंट ज़ेड8 के साथ 6-सीटर लेआउट का ऑप्शन मिलेगा। इसमें सेकंड रो पर कैप्टेन सीटें दी जाएंगी।

  • एक्सयूवी 700 की तरह ही स्कॉर्पियो एन के साथ भी लग्ज़री पैक का ऑप्शन मिलेगा जिसे केवल ज़ेड8 वेरिएंट के साथ ही दिया जाएगा। इसके तहत 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे।

  • ज़ेड4 डीजल वेरिएंट में दिया गया इंजन दो पावर ट्यूनिंग 132 पीएस और 175 पीएस और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन 175 पीएस पावर जनरेट करने वाले इंजन के साथ ही मिलेगा।

यहां देखें स्कॉर्पियो में दिए जाने वाले सभी पावरट्रेन ऑप्शंस:-

डीजल लो वेरिएंट

डीजल हाई वेरिएंट

पेट्रोल

इंजन

2.2-लीटर

2.2-लीटर

2-लीटर टर्बो

पावर

132 पीएस

175 पीएस

202 ईएसएस

टॉर्क

300 एनएम

370 एनएम /400 एनएम

370 एनएम /380 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी

6- स्पीड एमटी /6-स्पीड एटी

6- स्पीड एमटी /6-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव/फोर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के डीजल वेरिएंट में ज़िप, ज़ैप और ज़ूम के साथ एक्सयूवी700 की तरह तीन ड्राइव मोड मिलेंगे।

कंपनी ने फिलहाल इसकी प्राइस का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इस एसयूवी कार की कीमत 12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा/अल्कज़ार, टाटा हैरियर/सफारी और टोयोटा फॉर्च्यूनर के अफोर्डेबल वेरिएंट से रहेगा।

यह भी पढ़ें : टोयोटा हाइराइडर हाइब्रिड एसयूवी का सीरीज प्रोडक्शन जल्द होगा शुरू

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 3442 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

T
tenzin ugyen
Jun 24, 2022, 3:37:43 PM

If launch market soon to Bhutan, I wuld lyk waitn booking suv new scorpioscorpio-N getaway pick up ?,n our bhutanese peoples customers can choose pick up or suv gen,new scorpio-N, n current scorpio .

Read Full News

और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत