Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 हुंडई क्रेटा के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 17, 2024 09:31 am । स्तुतिहुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत 11 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार की बुकिंग फिलहाल जारी है। यह गाड़ी सात वेरिएंट में उपलब्ध है। नई क्रेटा एसयूवी में कई बड़े अपडेट दिए गए हैं और इसके हर एक वेरिएंट में अब नए फीचर्स भी जुड़ गए हैं। यदि आप भी हुंडई की इस एसयूवी कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले यह जरूर जान लें कि कौनसा वेरिएंट आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा। 2024 हुंडई क्रेटा के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स इसके बारे में हम जानेंगे आगे:

2024 हुंडई क्रेटा ई

क्रेटा ई पेट्रोल एमटी

11 लाख रुपये

क्रेटा ई डीजल एमटी

12.45 लाख रुपये

नई हुंडई क्रेटा के एंट्री-लेवल ई वेरिएंट में मिलने वाले फीचर:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील्स

  • प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी टेललाइटें

  • फ्रंट व रियर स्किड प्लेट

  • बॉडी कलर्ड ओआरवीएम्स

  • डुअल-टोन ग्रे केबिन

  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • 60:40 स्प्लिट रियर सीट

  • फ्रंट व रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • 2-स्टेप रियर सीट रिक्लाइन

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट कंसोल आर्मरेस्ट

  • हाइट एडजस्टेबल मैनुअल ड्राइवर सीट

  • मैनुअल एसी

  • कीलेस एंट्री

  • रियर एसी वेंट

  • फ्रंट और रियर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट

  • ऑल पावर विंडो

  • आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप

  • कलर टीएफटी

  • 6 एयरबैग

  • एबीएस के साथ ईबीडी

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम)

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • ऑल व्हील डिस्क ब्रेक

  • 3-पॉइंट सीटबेल्ट (सभी पैसेंजर के लिए)

  • सीट बेल्ट रिमाइंडर (सभी पैसेंजर के लिए)

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • रियर पार्किंग सेंसर

नई हुंडई क्रेटा के बेस वेरिएंट में 36 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। एक्सटीरियर पर इसमें स्मॉल स्टील व्हील्स और रूफ एंटीना दिया गया है जिसके चलते इसके बेस वेरिएंट की पहचान आसानी से की जा सकती है।

इसके केबिन में कई काम के कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम का अभाव है। 2024 हुंडई क्रेटा के बेस वेरिएंट ई में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

2024 हुंडई क्रेटा ईएक्स

क्रेटा ईएक्स पेट्रोल एमटी

12.18 लाख रुपये

क्रेटा ईएक्स डीजल एमटी

13.68 लाख रुपये

बेस वेरिएंट ई के मुकाबले क्रेटा ईएक्स वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • शार्क फिन एंटीना

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • सनग्लास होल्डर

  • 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

2024 हुंडई क्रेटा के बेस से ऊपर वाले ईएक्स वेरिएंट में बेस वेरिएंट के मुकाबले डिज़ाइन, इंटीरियर और सेफ्टी के मामले में ज्यादा कुछ ख़ास नहीं मिलता है, लेकिन इस वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जरूर दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। हुंडई क्रेटा ईएक्स वेरिएंट में बेस वेरिएंट वाले ही इंजन और पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं।

2024 हुंडई क्रेटा एस

क्रेटा एस पेट्रोल एमटी

13.39 लाख रुपये

क्रेटा एस डीजल एमटी

14.89 लाख रुपये

ईएक्स वेरिएंट के मुकाबले क्रेटा के मिड-वेरिएंट एस में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 16 इंच ड्यूल-टोन स्टाइल्ड स्टील व्हील्स

  • एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल्स

  • कनेक्टेड एलईडी टेललाइट

  • ओआरवीएम पर एलईडी टर्न इंडिकेटर

  • ब्लैक क्रोम ग्रिल

  • रूफ रेल

  • रियर विंडो सनशेड

  • रियर पार्सल ट्रे

  • मैटल डोर हैंडल (अंदर)

  • क्रूज कंट्रोल

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • कूल्ड ग्लवबॉक्स

  • ऑटोमेटिक हेडलैंप

  • रियर डीफॉगर

  • रियर पार्किंग कैमरा

नई हुंडई क्रेटा के एस वेरिएंट में फुल-एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ कई अतिरिक्त कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट में कोई दूसरा इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है। इसमें बेस मॉडल वाले ही पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 हुंंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस: माइलेज कंपेरिजन

2024 हुंडई क्रेटा एस (ओ)

मैनुअल

ऑटोमेटिक

क्रेटा एस (ओ) पेट्रोल

14.32 लाख रुपये

15.82 लाख रुपये (सीवीटी)

क्रेटा एस (ओ) डीजल

15.82 लाख रुपये

17.32 लाख रुपये (एटी)

क्रेटा एस वेरिएंट के मुकाबले एस (ओ) वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 17-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स

  • एलईडी रीडिंग लैंप (रियर)

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक*

  • ड्राइव मोड और ट्रैक्शन मोड*

  • पैडल शिफ्टर्स*

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • ऑटो फोल्ड के साथ इलेक्ट्रिकल फोल्डिंग ओआरवीएम्स

*केवल ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए

नई हुंडई क्रेटा के एस (ओ) वेरिएंट में ब्लैक अलॉय व्हील्स और कई सारे कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल हैं। इसके इंफोटेनमेंट और सेफ्टी फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। 2024 हुंडई क्रेटा के इस वेरिएंट से पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलना शुरू हो जाता है।

ड्राइव मोड, टेरेन मोड और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स केवल इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स के साथ दिए गए हैं।

2024 हुंडई क्रेटा एसएक्स

एसएक्स पेट्रोल एमटी

15.27 लाख रुपये

मिड-वेरिएंट एस(ओ) के मुकाबले एसएक्स वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील

  • सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर

  • क्रोम डोर हैंडल

  • ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन

  • सेमी-लैदर अपहोल्स्ट्री

  • लैदर स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • वॉइस एनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • रिमोट इंजन स्टार्ट

  • ड्राइवर-साइड विंडो वन-टच ऑटो अप/डाउन

  • 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • जियो सावन कनेक्टिविटी

  • हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • पडल लैंप

  • टेलीमैटिक्स की के साथ आईआरवीएम

नई हुंडई क्रेटा के एसएक्स वेरिएंट में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, केबिन के अंदर लैदर एलिमेंट्स और कई एडिशनल मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, इस वेरिएंट में केवल 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

2024 हुंडई क्रेटा एसएक्स टेक

मैनुअल

ऑटोमेटिक

एसएक्स टेक पेट्रोल

15.95 लाख रुपये

17.45 लाख रुपये (सीवीटी)

एसएक्स टेक डीजल

17.45 लाख रुपये

-

एसएक्स वेरिएंट के मुकाबले क्रेटा के टॉप से नीचे वाले एसएक्स टेक वेरिएंट में मिलने वाले फीचर:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

  • एडीएएस (फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल आदि)

क्रेटा के टॉप से नीचे वाले एसएक्स टेक वेरिएंट के केबिन में डिज़ाइन के मामले में ज्यादा कुछ नया नहीं मिलता है। हालांकि, इस वेरिएंट में प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम और लेवल 2 एडीएएस फीचर्स जैसे लेन कीप असिस्ट, आडोटिव क्रूज़ नियंत्रण, और कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट (ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग) जरूर दिए गए हैं। क्रेटा एसएक्स टेक वेरिएंट में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

2024 हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ)

मैनुअल

ऑटोमेटिक

एसएक्स (ओ) पेट्रोल

17.24 लाख रुपये

18.70 लाख रुपये (सीवीटी)

एसएक्स (ओ) डीजल

18.75 लाख रुपये

20 लाख रुपये (एटी)

एसएक्स (ओ) टर्बो पेट्रोल

-

20 लाख रुपये (डीसीटी)

एसएक्स टेक के मुकाबले नई हुंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • लैदर अपहोल्स्ट्री

  • लैदर डोर आर्मरेस्ट

  • 8 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • सराउंड व्यू मॉनिटर

  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर

2024 हुंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट में फुल लैदर अपहोल्स्ट्री, इंटीग्रेटेड डिस्प्ले के साथ फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले समेत कई अतिरिक्त कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नई हुंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में सेगमेंट का सबसे पावरफुल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें: नई हुंडई क्रेटा में मिलेंगे ये 7 कलर ऑप्शन, देखिए अलग अलग रंग में कैसी नजर आ रही है ये एसयूवी कार

सभी कीमतें एक्स-शोरूम इंट्रोडक्ट्री है।

यह सभी नई हुंडई क्रेटा के वेरिएंट वाइज़ फीचर्स हैं। यदि आप इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं आप इनमें से कौनसा वेरिएंट चुनना पसंद करेंगे।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

Share via

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

P
pitchai pandi
Jan 21, 2024, 8:43:22 AM

Creta car over budget amount..

E
erle n
Jan 17, 2024, 6:10:18 PM

SO variant may be the best vfm, adas should have been on top and 360 camera in lower variant

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.03 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.11 - 20.42 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत