• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा के मुकाबले इन चीजों में बेहतर तो इनमें कमतर नजर आती है नई टोयोटा हाइराइडर

संशोधित: जुलाई 08, 2022 11:58 am | सोनू | टोयोटा hyryder

  • 2.8K Views
  • Write a कमेंट

Here Are The Top Hits And Misses Of Toyota Hyryder Against The Hyundai Creta

टोयोटा ने अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी हाइराइडर से पर्दा उठा दिया है। इसकी ऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है जबकि इसकी प्राइस अगस्त के आखिर तक सामने आएगी। हाइराइडर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नौवीं कार होगी। इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर, निसान किक्स और मारुति एस-क्रॉस से होगा।

यहां हमने इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा से किया है। टोयोटा हाइराइडर में क्या मिलेगा क्रेटा से बेहतर और किन चीजों की रहेगी कमी, जानेंगे यहांः

इन मामलों में हाइराइडर है क्रेटा से बेहतर

हाइराइडर में मिलेगा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन जिसका माइलेज भी है ज्यादा

टोयोटा हाइराइडर में 1.5 लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी, जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 116पीएस होगा। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 80.2पीएस की पावर और 141एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। कंपनी के अनुसार इसे 40 प्रतिशत दूरी तक प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर चलाया जा सकता है। टोयोटा के अनुसार हाइराइडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड 26-28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। इस हिसाब से यह सबसे ज्यादा माइलेज वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार होगी।

इस सेगमेंट में जल्द ही हाइराइडर का मारुति बैजिंग वाला वर्जन भी पेश किया जाएगा। वहीं क्रेटा की बात करें तो यह पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

हाइराइडर में मिलेगा ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन

टोयोटा हाइराइडर की एक खासियत ये है कि इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा, हालांकि यह ऑप्शन इसमें स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ नहीं मिलेगा। ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के चलते इसे हर तरह के रास्तों पर बेहतर तरीके से ड्राइव किया जा सकेगा, साथ ही इसके टायरों की ग्रिल और हैंडलिंग भी फ्रंट-व्हील-ड्राइव एसयूवी से बेहतर होगी। इसमें 103पीएस 1.5लीटर माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलेगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी।

क्रेटा की तुलना में हाइराइडर में मिलेंगे ये अतिरिक्त फीचर्स

हाइराइडर में क्रेटा के कंपेरिजन में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए जाएंगे, जो इस प्रकार हैंः

  • एलईडी डीआरएल (स्टैंडर्ड)
  • 360 डिग्री कैमरा
  • हिल होल्ड कंट्रोल (स्टैंडर्ड)
  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (स्टैंडर्ड)
  • 17 इंच व्हील (स्टैंडर्ड)
  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स (स्टैंडर्ड)
  • हेड-अप डिस्प्ले
  • हिल डिसेंट कंट्रोल

इन मामलों में हुंडई क्रेटा है हाइराइडर से बेहतर

क्रेटा में मिलता है डीजल इंजन का ऑप्शन

टोयोटा हाइराइडर में डीजल इंजन नहीं दिया गया है, जबकि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा डिमांड डीजल मॉडल्स की ही है। हालांकि हाइराइडर माइलेज के मोर्चे पर क्रेटा से कहीं ज्यादा बेहतर है। क्रेटा एसयूवी में 115पीएस 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसके डीजल-मैनुअल वेरिएंट का माइलेज क्रमशः 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर और 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।

क्रेटा में दिया है पावरफुल इंजन ऑप्शन

हुंडई क्रेटा में पावरफुल 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 140पीएस की पावर और 242एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। यह इंजन हाइराइडर के माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन की तुलना में 25पीएस की ज्यादा पावर और 37एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है।

हाइराइडर की तुलना में क्रेटा में मिलेंगे ये अतिरिक्त फीचर्स

Hyundai Creta cabin (turbo-petrol variant)

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • पावर्ड ड्राइवर सीट
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम

प्राइस

भारत में हाइराइडर को सफल प्रोडक्ट बनाने में इसकी प्राइस सबसे बड़ा रोल निभाएगी। हाइराइडर के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट्स की प्राइस क्रेटा के डीजल वेरिएंट के करीब हो सकती है जिसकी कीमत 10.91 लाख से 18.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience