• English
  • Login / Register

भारत में इस महीने लॉन्च हो सकती हैं ये नई कारें

प्रकाशित: अप्रैल 01, 2022 06:45 pm । सोनू

  • 3.9K Views
  • Write a कमेंट

भारत के कार बाजार में अप्रैल महीने में कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। इनमें से कुछ कारों का तो लॉन्च कंफर्म है, वहीं कई गाड़ियों के इस महीने आने की संभावनाएं जताई जा रही है। यहां देखिए इस महीने की अपकमिंग कारों की पूरी लिस्टः

होंडा सिटी ई-एचईवी

  • संभावित प्राइस: 18 लाख रुपये
  • कंपेरिजन: कोई नहीं

भारत की पहली मास मार्केट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार होंडा सिटी होगी जिसे इस महीने 14 अप्रैल को पेश किया जाएगा। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जिनका संयुक्त माइलेज करीब 30 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। सिटी हाइब्रिड इसके टॉप मॉडल पर बेस्ड हो सकती है जिसमें कुछ अतिरिक्त सेफ्टी और कंफर्ट फीचर दिए जा सकते हैं। होंडा सिटी हाइब्रिड से अप्रैल के मध्य में पर्दा उठेगा जबकि इसे अप्रैल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

फेसलिफ्ट मारुति अर्टिगा और एक्सएल6

  • संभावित प्राइस: 8.5 लाख रुपये से शुरू
  • कंपेरिजन: किया केरेंस

मारुति की एमपीवी कार को जल्द अपडेट मिलने वाला है। हाल ही में इनके 2022 वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था जिनके फ्रंट और रियर में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इंटीरियर में नई थीम और नई अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। अपडेटेड एमपीवी में क्रूज कंट्रोल, अपडेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन दिया जा सकता है। एक्सएल6 में भी अर्टिगा वाले ये नए फीचर दिए जाएंगे।

फोक्सवैगन पोलो स्पेशल एडिशन

  • संभावित प्राइस: 9.5 लाख रुपये
  • कंपेरिजन: हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज

volkswagen polo

फोक्सवैगन जल्द ही पांचवी जनरेशन की पोलो को बंद करने वाली करने वाली है और आखिरी अपडेट के तौर पर अप्रैल में इसका एक स्पेशल एडिशन मॉडल यहां पर उतारेगी। स्पेशल एडिशन पोलो में कई कॉस्मेटिक अपडेट जिनमें बॉडी ग्राफिक्स, नया पेंट, स्पेशल एडिशन बैजिंग और नए अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। इसे केवल 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में पेश किया जा सकता है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।

मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी

  • संभावित प्राइस: 8.2 लाख रुपये
  • कंपेरिजन: कोई नहीं

मारुति बलनो को हाल ही में नया अपडेट मिला है, लेकिन अभी भी इसमें एक अपडेट मिलना बाकी है। जल्द ही कंपनी इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन शामिल करने वाली है। दूसरी सीएनजी कारों की तरह इसे भी केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। इसका मिड वेरिएंट डेल्टा और जेटा पर बेस्ड सीएनजी वर्जन पेश किया जा सकता है जिसकी प्राइस पेट्रोल-मैनुअल मॉडल से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। अगर बलेनो का सीएनजी वेरिएंट आता है तो फिर टोयोटा ग्लैंजा को भी ये अपडेट दिया जाएगा। इन दोनों के सीएनजी मॉडल को अप्रैल में पेश किया जा सकता है।

हुंडई ट्यूसॉन

  • संभावित प्राइस: 25 लाख रुपये
  • कंपेरिजन: जीप कंपास, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस, फोक्सवैगन टाइगन

Next-gen Hyundai Tucson Unveiled; Likely To Arrive In India By 2022

फेसलिफ्ट हुंडई ट्यूसॉन को भारत में अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसे इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर नया होगा। भारत में यह हुंडई की पहली कार होगी जिसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी मिलेगी। ट्यूसॉन भारत में हुंडई की फ्लैगशिप कार है और यह काफी फीचर लोडेड भी है। इसके इंजन से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है।

2022 टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक लॉन्ग रेंज

  • संभावित प्राइस: 18 लाख रुपये
  • कंपेरिजन: कोई नहीं

टाटा मोटर्स इन दिनों नेक्सन इलेक्ट्रिक के अपडेट वर्जन पर काम कर रही है जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसके अपडेट मॉडल में बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है और इसकी रेंज पहले से बेहतर हो सकती है। इसके अलावा इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर भी शामिल किए जा सकते हैं। वर्तमान में नेक्सन ईवी में 30.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 312 किलोमीटर है।

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो

  • संभावित प्राइस: 15 लाख रुपये
  • कंपेरिजन: हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, किया सेल्टोस

skoda kushaq

स्कोडा जल्द ही कुशाक एसयूवी का मोंटे कार्लो एडिशन लाने वाली है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए जाएंगे जिनमें रेड एक्सटीरियर के साथ ब्लैक रूफ, थीम बेस्ड अपहोल्स्ट्री और स्पोर्टी ब्लैक डीटेल आदि शामिल होंगे। मोंटे कार्लो एडिशन इसके टॉप मॉडल पर बेस्ड हो सकता है।

इन कार से उठेगा पर्दा

नई टाटा कॉन्सेप्ट ईवी

टाटा मोटर्स 6 अप्रैल को एक नई इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाएगी। हाल ही में कंपनी ने इसका एक टीजर किया जारी किया है जिसमें इसके नए और स्पोर्टी डिजाइन की हल्की सी झलक दिखाई गई है। इस कॉन्सेप्ट के साथ टाटा की नई जनरेशन की इलेक्ट्रिक कारों की भी झलक देखने को मिल जाएगी।

Tata Teases New EV Concept Ahead Of April 6 Reveal

बीएमडब्ल्यू आई7 और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस एसयूवी

ऑल-इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज से 20 अप्रैल को पर्दा उठेगा। यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी की कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। इसकी रेंज 600 किलोमीटर से ज्यादा होगी।

Mercedes-Benz EQS SUV And BMW i7 To Make Global Debuts In April

मर्सिडीज 19 अप्रैल को ईक्यूएस लग्जरी ईवी से पर्दा उठाएगी। इसकी रेंज भी 600 किलोमीटर से ज्यादा होगी। इसके इंटीरियर में एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन दी जाएगी जो डैशबोर्ड की चौड़ाई में फैली हुई होगी। इसके अलावा इसमें ऑप्शनल थर्ड रो सीटें भी मिलेंगी।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience