Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो 2025: जानिए इस इवेंट से जुड़े हर सवाल का जवाब

प्रकाशित: जनवरी 16, 2025 02:40 pm । सोनूमारुति इ विटारा

दिल्ली में ऑटो एक्सपो 2025 अटेंड करने से पहले आपको ये सभी बातें याद रखनी चाहिए

कई ग्लोबल कार कंपनी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी गाड़ी को शोकेस करने वाली है। कार के शौकीन लोगों के लिए यह एक खास इवेंट है, जिसमें उन्हें कुछ सबसे चर्चित और पॉपुलर मॉडल को पास से देखने का मौका मिलेगा, और इस बारे में भी जानकारी मिलेगी कि निकट भविष्ट में हमारे बाजार में कौनसी नई कार पेश होगी। अगर आप भी ऑटो एक्सपो 2025 में भाग लेने की सोच रहे हैं तो इस इवेंट को अटेंड करने से पहले आपको ये सभी बातें याद रखनी चाहिए।

ऑटो एक्सपो 2025 की तारीख

2025 ऑटो एक्सपो 17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इवेंट का पहला दिन मीडिया कर्मियो के रिजर्व है, जबकि दूसरा दिन स्पेशल इनविटेशन वाले विजिटर्स के निर्धारित है। आम जनता के लिए ऑटो एक्सपो 19 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा।

ऑटो एक्सपो 2025 का स्थान

2025 ऑटो एक्सपो मोटर शो नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में होगा, जो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के लिए घोषित किए गए तीन प्रमुख स्थलों में से एक है। भारत मंडपम में ऑटो एक्सपो हॉल 1 से लेकर हॉल 14 ग्राउंड फ्लोर तक आयोजित होगा। हम इस रिपोर्ट में ब्रांड वाइज हॉल की संख्या को भी सूचिबद्ध कर रहे हैं।

अगर आप ऑटो एक्सपो कंपोनेंट शो जैसे इवेंट को अटेंड करना चाहते हैं तो द्वारका स्थित यशोभूमि कंवेंशन सेंटर इसका आयोजन स्थल होगा, जबकि ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में भारत कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट एक्सपो की मेजबानी होगी।

ऑटो एक्सपो 2025 टिकट, विजिटर रजिस्ट्रेशन, और प्राइस

2025 ऑटो एक्सपो में भाग लेना पूरी तरह से नि:शुल्क है। हालांकि एक्सपो में जाने के लिए पहले आपको खुद का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आप भारत मोबिलिटी एक्सपो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और विजिटर रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर क्लिक करके फॉर्म में अपनी कॉन्टेक्ट डिटेल्स, विजिट डेट, और अन्य जरूरी जानकारी भरें।

ऑटो एक्सपो 2025 एग्जीबिटर लिस्ट और शोकेस होने वाली कार

2025 ऑटो एक्सपो में 14 कार कंपनी अपनी गाड़ी शोकेस करेगी। नीचे देखिए कौनसी कंपनी किन कार को शोकेस करेगी और एक्सपो में उस कंपनी की गाड़ी किस हॉल नंबर में रखी जाएगी।

मारुति

मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा को 2025 ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। इसके अलावा ग्रैंड विटारा और जिम्नी समेत मारुति की मौजूदा कारों को भी शोकेस किया जाएगा। मारुति का बूथ भारत मंडपम के हॉल नंबर 5 में स्थित होगा।

हुंडई

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, आयनिक 9, और स्टारिया को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस करेगी। भारत मंडपम के हॉल नंबर 4 में हुंडई अपनी कारों की प्रदर्शनी लगाएगी। आप यह भी उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी अपनी मौजूदा लाइनअप की कारों को भी एक्सपो में शोकेस कर सकती है।

महिंद्रा

महिंद्रा ऑटो एक्सपो में एक्सईवी 9ई और बीई 6 को शोकेस करेगी, इनके अलावा कंपनी अपनी मौजूदा लाइनअप की कारों को भी शोकेस कर सकती है। सभी महिंद्रा कार भारत मंडपम के हॉल नंबर 14 में शोकेस होंगी।

टाटा

टाटा मोटर्स ने अभी तक किसी भी मॉडल की पुष्टि नहीं की है, हालांकि हमें उम्मीद है कि कंपनी 2025 ऑटो एक्सपो में सिएरा ईवी, आईसीई पावर्ड सिएरा, हैरियर ईवी और सफारी ईवी को शोकेस कर सकती है। टाटा भारत मंडपम के हॉल नंबर 1 में अपनी कार की प्रदर्शनी लगाएगी।

किआ

किआ मोटर सिरोस एसयूवी और फेसलिफ्ट ईवी6 को 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस करेगी। किआ कार भारत मंडपम के हॉल नंबर 3 में दिखेंगी।

टोयोटा

टोयोटा ने कंफर्म किया है कि वह लैंड क्रूजर 250 एसयूवी से 2025 ऑटो एक्सपो में पर्दा उठाएगी। अनुमान है कि कंपनी इस इवेंट में फॉर्च्यूनर हाइब्रिड के साथ दूसरे मॉडल को भी शोकेस कर सकती है। टोयोटा कार भारत मंडपम के हॉल नंबर 5 में दिखेंगी।

एमजी

एमजी मोटर साइबरस्टर, एम9 इलेक्ट्रिक एमपीवी, आईएम एल6 इलेक्ट्रिक सेडान, 7 ट्रॉफी सेडान, विंडसर ईवी और हेक्टर से एक्सपो में पर्दा उठाएगी। सभी एमजी कार भारत मंडपम के हॉल नंबर 2 में शोकेस होंगी।

स्कोडा

भारत मंडपम के हॉल नंबर 3 में स्कोडा कायलाक, ऑक्टाविया आरएस, न्यू जनरेशन सुपर्ब, 2025 कोडिएक, एलरोक, और विजन 7एस कॉन्सेप्ट को शोकेस किया जाएगा। ऑटो एक्सपो में एन्याक इलेक्ट्रिक एसयूवी से भी पर्दा उठ सकता है, जिसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

बीवाईडी

बीवाईडी ऑटो एक्सपो 2025 में सीलियन इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठाएगी, और इस इवेंट में कंपनी की सील, एटो 3, और ईमैक्स 7 कार भी शोकेस हो सकती है। सभी बीवाईडी कार भारत मंडपम के हॉल नंबर 6 में शोकेस होंगी।

विनफास्ट

विनफास्ट वीएफ 3, वीएफ 9, और वीएफ वाइल्ड इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो में शोकेस करेगी। यह वियतनामी कार कंपनी वीएफ 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी से भी इस इवेंट में पर्दा उठा सकती है। सभी विनफास्ट कार भारत मंडपम के हॉल नंबर 14 में शोकेस होंगी।

बीएमडब्ल्यू

बीएमडब्ल्यू 2025 एक्स3 को ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। बीएमडब्ल्यू की सहायक कंपनी मिनी इस इवेंट में कूपर एस जॉन कूपर वर्क्स पैक से पर्दा उठाएगी। भारत मंडपम के हॉल नंबर 6 में इन मॉडल को शोकेस किया जाएगा।

लेक्सस

लेक्सस 2025 ऑटो एक्सपो में अपने दो कॉन्सेप्ट मॉडल एलएफ-जेडसी कॉन्सेप्ट और आरओवी कॉन्सेप्ट को पेश करेगी। कंपनी इस इवेंट में एनएक्स और आरएक्स एसयूवी को भी शोकेस करेगी। लेक्सस के बूथ लोकेशन की जानकारी अभी नहीं मिली है।

मर्सिडीज-बेंज

ऑटो एक्सपो 2025 में ‘एरीना ऑफ डिजायर' नाम वाले पवेलियन में मर्सिडीज-बेंज इलेक्ट्रिक जी वैगन या जी 580, सीएलए कॉन्सेप्ट, मेबैक ईक्यूएस 680 नाइट सीरीज, एएमजी एसएल 55 4मैटिक प्लस, और एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस को शोकेस करेगी। सभी मर्सिडीज कार भारत मंडपम के हॉल नंबर 4 में शोकेस होगी।

पोर्श

पोर्श 911 फेसलिफ्ट, मकैन ईवी, अपडेट टायकन, और पेनामेरा जीटीएस को ऑटो एक्सपो में शोकेस करेगी। पोर्श कार आपको भारत मंडपम के हॉल नंबर 6 में दिखेंगी।

ऑटो एक्सपो 2025 में कैसे जाएं?

दिल्ली से ही ऑटो एक्सपो 2025 में भाग लेने वालों के लिए भारत मंडपम का सबसे नजदीकी मेटो स्टेशन सुप्रीम मेट्रो स्टेशन है जो मेट्रो सिस्टम की ब्लू लाइन पर है। एक्सपो तक जाने के लिए गेट 10 से शटल सर्विस भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा आप कैब सर्विस या पर्सनल कार से भी वेन्यू तक पहुंच सकते हैं।

अगर आप दिल्ली के बाहर से आ रहे हैं तो प्रगति मैदान हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से करीब 11 किलोमीटर और दिल्ली एयरपोर्ट से 17 किलोमीटर दूर है। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन दोनों ही मेट्रो स्टेशन से वेन्यू से जुड़े हैं। ठहरने के लिए आप ट्रेवल वेबसाइट के जरिए प्रगति मैदान के आसपास के होटल या हॉस्टल बुक करवा सकते हैं।

इसके अलावा यहां आने वाले विजिटर्स को कुछ सुझाव दिए गए हैं। गर्म जैकेट और अन्य सर्दियों के कपड़े साथ रखें, क्योंकि ऑटो एक्सपो के वक्त दिल्ली का तापमान 10 डिग्री से नीचे जाने का अनुमान है। हम इमरजेंसी के लिए पैरासिटामोल, पेनकिलर, और एंटासिड जैसी जरूरी मेडिसिन साथ रखने की सलाह देते हैं। कंफर्टेबल जूते पहनें, क्योंकि आपको इवेंट के दौरान काफी चलना पड़ सकता है, और अपने मोबाइल फोन व अन्य गैजेट को चार्ज रखने के लिए पावर बैंक साथ रखने की भी सलाह दी जाती है।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अन्य कार्यक्रम

ऑटो एक्सपो के अलावा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इंडिया इंटरनेशल टायर शो, इंडिया साइकिल शो, भारत बैटरी शो, और अर्बन मोबिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर शो जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इन सभी इवेंट की डिटेल्स भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है, और विजिटर अपनी पसंदीदा तारीख के साथ रजिस्ट्रेशन करवाकर यह इवेंट अटेंड कर सकते हैं।

Share via

मारुति ई विटारा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

मारुति ग्रैंड विटारा

पेट्रोल21.11 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति जिम्नी

पेट्रोल16.94 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत