Login or Register for best CarDekho experience
Login

2025 के आखिर तक टाटा मोटर्स लॉन्च करेगी ये इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जनवरी 18, 2024 05:22 pm । सोनूटाटा हैरियर ईवी

ये सभी कारें नए टाटा एक्टि.ईवी प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर बनेंगी

टाटा के नए एक्टिव.ईवी प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर बनी पहली कार टाटा पंच ईवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा के साथ बातचीत से कंफर्म हुआ है कि 2025 के आखिर तक कंपनी एक्टि.ईवी प्लेटफार्म पर बेस्ड चार और इलेक्ट्रिक कार उतारेगी, जिनके बारे में हम जानेंगे आगेः

टाटा कर्व ईवी

संभावित लॉन्च: 2024 के मध्य

संभावित प्राइसः 20 लाख रुपये से शुरू

कर्व ईवी एक कूपे-स्टाइल कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जिसे कंपनी के पोर्टफोलियो में नेक्सन और हैरियर एसयूवी के बीच पोजिशन किया जाएगा। टाटा ने इसका कॉन्सेप्ट 2022 में शोकेस किया था और हाल ही के महीनों में इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

टाटा हैरियर ईवी

संभावित लॉन्चः 2024 के आखिर तक

संभावित कीमतः 25 लाख रुपये से शुरू

2024 में टाटा की बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर हैरियर मिड-साइज एसयूवी का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया जा सकता है। लॉन्च के बाद यह टाटा की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार होगी और इसे ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा। हैरियर ईवी का कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया था और यह नए एक्टि.ईवी प्लेटफार्म पर बेस्ड सबसे बड़ी पेशकश में से एक होगी।

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर Vs हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट: इन 12 तस्वीरों के जरिये जानिये दोनों कारों की डिजाइन में क्या है अंतर

टाटा सिएरा ईवी

संभावित लॉन्चः 2025 के मध्य

संभावित कीमतः 25 लाख रुपये से शुरू

टाटा सिएरा नाम की भारत में फिर से वापसी होने जा रही है और इस बार ये इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी। इसका कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था। इसमें ओरिजनल सिएरा वाले कुछ स्टाइल एलिमेंट्स दिए जाएंगे और इसे एक मॉडर्न लुक दिया जाएगा।

टाटा अल्ट्रोज ईवी

संभावित लॉन्चः 2025 के आखिर तक

संभावित प्राइसः 15 लाख रुपये से शुरू

टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों में एक अल्ट्रोज ईवी होगी। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब हमें जानकारी मिली है कि टाटा अल्ट्रोज ईवी को भी एक्टि.ईवी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा और इसे अगले साल उतारा जाएगा। यह फेसलिफ्ट अल्ट्रोज आईसीई मॉडल पर बेस्ड होगी जो 2024 में नए डिजाइन और अपडेट फीचर के साथ आ सकती है।

आप इनमें से कौनसी नई टाटा इलेक्ट्रिक कार लेना चाहेंगे? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 517 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा हैरियर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत