• English
    • Login / Register

    टाटा हैरियर Vs हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट: इन 12 तस्वीरों के जरिये जानिये दोनों कारों की डिजाइन में क्या है अंतर

    प्रकाशित: जनवरी 16, 2023 05:53 pm । स्तुतिटाटा हैरियर 2019-2023

    • 983 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा हैरियर एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन अपकमिंग हैरियर फेसलिफ्ट पर बेस्ड है।

    हैरियर ईवी ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा के पैविलियन में मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। इस गाड़ी की डिज़ाइनिंग में कई सारे बदलाव किए गए हैं जो ईवी-स्पेसिफिक हैं, लेकिन यह फिर भी मौजूदा हैरियर से काफी मिलती जुलती लगती है। यहां हमनें तस्वीरों के जरिए हैरियर डीजल मॉडल और अपकमिंग हैरियर इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन कंपेरिजन किया है,जिसके बारे में आप जानेंगे आगे:

    नया फ्रंट

    Tata Harrier Front
    Tata Harrier EV Front

    हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट की फ्रंट प्रोफाइल एकदम नई है। इस गाड़ी को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि रेगुलर हैरियर के अपकमिंग फेसलिफ्ट वर्जन का डिजाइन भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। इसमें नई डेटाइम रनिंग लाइटें दी गई हैं जो पूरे फ्रंट पर फैली हुई हैं। चूंकि यह एक इलेक्ट्रिक कार है, ऐसे में इसमें क्लोज़्ड-ऑफ ग्रिल भी दी गई है जिस पर इल्युमिनेटिंग टाटा लोगो पोज़िशन किया गया है।

    Tata Harrier Front
    Tata Harrier EV Front

    फ्रंट पर इसमें नए पतले हेडलैंप्स दिए गए हैं जिसे ग्लास स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है। इसके फ्रंट बंपर की डिज़ाइन भी एकदम नई है और इस पर वर्टिकल क्रोम इंसर्ट दिए गए हैं। इसमें एलईडी डीआरएल्स को भी नई लाइट स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है।

    साइड प्रोफाइल

    Tata Harrier Side
    Tata Harrier EV Side

    इन दोनों ही कारों में अंतर साइड प्रोफाइल पर भी देखने को मिलता है। हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट मॉडल में नए अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं जो रेगुलर हैरियर से ज्यादा बड़े लग रहे हैं।

    Tata Harrier Alloy Wheels
    Tata Harrier EV Alloy Wheels

    हैरियर इलेक्ट्रिक में फ्रंट डोर पर 'ईवी' बैजिंग भी दी गई है, साथ ही इसमें टच-टू-ओपन डोर भी मिलते हैं जिससे इसकी साइड प्रोफाइल स्मूद लगती है। हालांकि, इसके प्रोडक्शन मॉडल में टच-टू-ओपन डोर शायद ही दिए जाएंगे।

    रियर प्रोफाइल

    Tata Harrier Rear
    Tata Harrier EV Rear

    हैरियर ईवी की रियर प्रोफाइल रेगुलर हैरियर से काफी हद तक मिलती-जुलती लग रही है। हैरियर ईवी के टेललैंप्स पर कई हल्के-फुल्के बदलाव किए गए हैं और इसे इसमें रियर साइड पर इल्युमिनेटिंग ब्लैक स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है। रेगुलर मॉडल में रियर साइड पर मिलने वाली 'हैरियर' बैजिंग को इसमें बदलकर 'हैरियर ईवी' कर दिया गया है।

    Tata Harrier Rear
    Tata Harrier EV Rear

    हैरियर इलेक्ट्रिक के रियर साइड पर वर्टिकल स्लेट्स के साथ नया क्रोम रियर बंपर दिया गया है। इसके अलावा इसमें नए वेंट्स भी दिए गए हैं जो इसे मौजूदा हैरियर से ज्यादा स्पोर्टी लुक देते नज़र आ रहे हैं।

    पावरट्रेन

    Tata Harrier Engine

    मौजूदा हैरियर में केवल 2-लीटर डीजल इंजन ही दिया गया है। भविष्य में कंपनी इस गाड़ी में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल करेगी। वहीं, हैरियर ईवी में ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप और बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा। इस गाड़ी की सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा की हो सकती है।

    अनुमान है कि टाटा हैरियर ईवी को भारत में 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। यहां इस गाड़ी की प्राइस 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इनमें से कई डिज़ाइन चेंजेज पहले फेसलिफ्ट हैरियर एसयूवी में देखने को मिल सकते हैं। इलेक्ट्रिक हैरियर का मुकाबला एक्सयूवी 700 के इलेक्ट्रिक वर्जन महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 से होगा।

    यह भी देखें: टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience