• English
    • Login / Register

    अब सेफ्टी से समझौता नहींः इन 10 अफोर्डेबल कारों में दिया गया है रियर मिडिल पैसेंजर के लिए 3 पाॅइन्ट सीट बेल्ट का फीचर, देखें पूरी लिस्ट

    संशोधित: सितंबर 08, 2022 07:17 pm | भानु | होंडा सिटी 2020-2023

    • 893 Views
    • Write a कमेंट

    Top 10 Affordable Cars With Rear Three-Point Seat Belts As Standard

    रियर सीट बेल्ट पहनना कोई मजबूरी नहीं वरन एक बेहद जरूरी चीज है जिसका पालन फिलहाल नहीं होता है। टाटा ग्रूप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के साथ हुए दुखद हादसे के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि पीछे वाले पैसेंजर्स यदि सीट बेल्ट नहीं पहनेंगे तो उनसे भारी जुर्माना वसूला जाएगा। 

    मगर एक बड़े हादसे के बाद ही सरकार द्वारा इस बात पर संज्ञान लिया गया है जबकि आए दिन लोग सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन नहीं करते हैं और प्रशासन भी इन सब बातों से आंख मूंद कर रहता है। 

    भारत में कुछ कारों में रियर 3 पाॅइन्ट सीट बेल्ट का फीचर दिया जा रहा है मगर उनमें भी बीच में बैठने वाले पैसेंजर के लिए ना तो सीट बेल्ट और ना ही हेडरेस्ट दिया जाता है। 

    इसके बजाए केवल एक लैप बेल्ट देकर खानापूर्ति की जाती है जिससे व्हीकल के आगे जाकर किसी चीज से टकराने पर पैसेंजर का बचाव नहीं हो पाता है। चूंकि अब 3 पाॅइन्ट सीट बेल्ट का फीचर स्टैंडर्ड होने जा रहा है मगर मार्केट में 20 लाख रुपये तक की भी कुछ कारें ऐसी है जिनमें ये फीचर उपलब्ध नहीं है। हमनें यहां ऐसी 10 कारों की एक लिस्ट बनाई है जिनमें अब भी 3 पाॅइन्ट रियर सीट बेल्ट का फीचर दिया जा रहा है। 

    महिंद्रा एक्सयूवी300

    Mahindra XUV 300

    mahindra xuv300

    कीमत-8.41 लाख रुपये से लेकर 13.92 लाख रुपये 

    महिंद्रा एक्सयूवी300 देश की सबसे ऐसी अफोर्डेबल कार है जिसमें रियर 3 पाॅइन्ट सीटबेल्ट का फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस एवं ईबीडी, काॅर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, ऑल 4 डिस्क ब्रेक्स और आईएसओफिक्स एंकर्स दिए गए हैं। महिंद्रा एक्सयूवी300 की ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट रेटिंग भी 5 स्टार है। 

    टोयोटा हाइराइडर 

    Toyota Hyryder
    toyota hyryder

    कीमत-9.5 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये 

    टोयोटा हाइराइडर में 3 पाॅइन्ट सीटबेल्ट का फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा भी इसमें ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, आईएसओफिक्स सीट एंकर्स, फ्रंट सीट बेल्ट के लिए एडजस्टेबल शोल्डर एंकर, इलेक्ट्राॅनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    मारुति ग्रैंड विटारा

    Grand Vitara
    toyota hyryder

    कीमत-9.5 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये के बीच

    ये मारुति की ऐसी मार्डन कार है जिसमें रियर मिडिल पैसेंजर के लिए 3 पाॅइन्ट सीट बेल्ट का फीचर दिया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी कार में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, इलेक्ट्राॅनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, फ्रंट सीट बेल्ट हाइट एडजस्टर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ग्रैंड विटारा की कीमत से जल्द पर्दा उठाया जाने वाला है। 

    एमजी एस्टर

    MG Astor
    mg astor

    कीमत-10.22 लाख रुपये से लेकर 18.23 लाख रुपये के बीच

    एमजी अपने लाइनअप में मौजूद हर कार में रियर मिडिल पैसेंजर के लिए 3 पाॅइन्ट सीट बेल्ट का फीचर दे रही है। अपने सेगमेंट में एस्टर एकमात्र ऐसी कार है जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया जा रहा है। इस काॅम्पैक्ट एसयूवी में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, एक्टिव काॅर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल्स, ईएससी, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल, ऑल 4 डिस्क ब्रेक्स और आईएसओफिक्स एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। 

    स्कोडा स्लाविया 

    Skoda Slavia
    skoda slavia

    कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 18.39 लाख रुपये के बीच

    स्लाविया में रियर मिडिल पैसेंजर के लिए 3 पाॅइन्ट सीट बेल्ट का फीचर दिया गया है। इस सेडान में इलेक्ट्राॅनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्राॅनिक लाॅकिन्ग डिफ्रेंशियल सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम,ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स,फ्रंट और रियर हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, टायर प्रेशर माॅनिटरिंग सिस्टम और आईएसओफिक्स एंकर का फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है। 

    फोक्सवैगन वर्टस 

    VW Virtus
    volkswagen virtus
    कीमत - 11.22 लाख रुपए से 17.92 लाख रुपए

    फोक्सवैगन वर्टस में रियर मिडल पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट स्टैंडर्ड दी गई है। इस गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफ्रेंशियल सिस्टम, फ्रंट और रियर हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और आइएसोफिक्स एंकरेज जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। 

    स्कोडा कुशाक 

    Skoda Kushaq
    skoda kushaq

    कीमत - 11.29  लाख रुपए से  19.49 लाख रुपए 

    स्लाविया सेडान की तरह ही कुशाक में भी यह सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है। इस गाड़ी की बेसिक सेफ्टी किट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉकिंग, रोलओवर प्रोटेक्शन, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट और रियर हाइट-एडजस्टेबल हेडरेस्ट, टीपीएमएस और आईएसओफिक्स एंकरेज जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

    फोक्सवैगन टाइगन 

    VW Taigun
    volkswagen taigun
    कीमत - 11.40  लाख रुपए से  18.60 लाख रुपए 

    सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए फोक्सवैगन टाइगन में ड्यूल फ्रंट, फ्रंट व रियर हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर मिडल पेसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ईएससी, ट्रेक्शन कंट्रोल, रोलओवर प्रोटेक्शन और आइएसोफिक्स एंकरेज जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। 

    होंडा सिटी 

    Honda City
    honda city

    कीमत - 11.57 लाख रुपए से 15.52 लाख रुपए

    होंडा सिटी इस लिस्ट की इकलौती कार है जिसमें चार एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इस सेडान कार में रियर मिडल पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, आइएसोफिक्स एंकरेज, रियर पार्किंग कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट और टीपीएमएस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। 

    एमजी हेक्टर  

    MG Hector
    mg hector

    कीमत  - 14.43 लाख रुपए से 20.36 लाख रुपए 

    इस लिस्ट की सबसे बड़ी कार एमजी हेक्टर में रियर मिडल पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट स्टैंडर्ड दी गई हैं। इस एसयूवी कार में ईएसपी, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड, ऑल फोर डिस्क ब्रेक और आइएसोफिक्स एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स भी स्टैंडर्ड मिलते हैं।  

    मारुति विटारा ब्रेज़ा, बलेनो, हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो एन/क्लासिक जैसे कई पॉपुलर मॉडल्स में यह सेफ्टी फीचर नहीं मिलता है। 

    सरकार का ध्यान अब यह सुनिश्चित करने की ओर है कि हर एक कार में रियर मिडल पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट को स्टैंडर्ड दिया जाए, ऐसे में अब सभी कार कंपनियों को अपने मॉडल में इस फीचर को शामिल करना जरूरी होगा। 

    was this article helpful ?

    होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience