हुंडई क्रेटा 7-सीटर को मिल सकता है ये नाम, जानिए कब होगी लॉन ्च
संशोधित: जून 24, 2020 10:37 am | सोनू | हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
- हुंडई ने एल्काज़ार नाम से एसयूवी कार का ट्रेडमार्क लिया है।
- यह नाम स्पेन के रॉयल पैलेस से प्रेरित है।
- चर्चाएं हैं कि अपकमिंग 7-सीटर हुंडई क्रेटा इस नाम से आ सकती है।
- बड़ी क्रेटा को 2021 में लॉन्च किया जाएगा।
- कंपनी ने 13 अप्रैल को ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया था।
हुंडई (Hyundai) की 7-सीटर क्रेटा एसयूवी (7-Seater Creta SUV) इन दिनों काफी चर्चाओं में है, इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। अब यह अपकमिंग कार अपने नाम को लेकर एक बार फिर चर्चा में आई है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे एल्काज़ार (Alcazar) नाम से उतार सकती है। हाल ही में इस नाम के ट्रेडमार्क एप्लिकेशन से जुड़े कुछ दस्तावेज लीक हुए हैं।
एल्काज़ार नाम स्पेन की राजधानी सेविले स्थित रॉयल पैलेस से लिया गया है। आपकी जानकारी के बता दें कि हुंडई की कुछ और कारों के नाम भी किसी न किसी स्थान से लिए गए हैं। जैसे ट्यूसॉन यूएसए के अरिजोना के शहर का नाम है, वहीं सेंटा-फे शहर यूनाइटेड स्टेट और अर्जेंटिना दोनों जगह है। हालांकि वेन्यू किसी जगह का नाम ना होकर, उसके मूल विचारों से बना है।
यह भी पढ़ें : हुंडई क्रेटा vs एमजी हेक्टर : जानिए कौनसी है पैसा वसूल कार
लीक हुए दस्तावेज के अनुसार एल्काज़ार नाम किसी एसयूवी कार के लिए ट्रेडमार्क किया गया है और हुंडई की योजना जल्द ही भारत में 7-सीटर क्रेटा को लॉन्च करने की है। ऐसे में यह संभावनाएं बढ़ जाती है कि अल्काजर हुंडई की बड़ी क्रेटा का नाम हो सकता है।
यह भी पढ़ें : हुंडई क्रेटा vs टाटा हैरियर : कौनसी एसयूवी को खरीदना है बेहतर, जानिए यहां
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनियां कई नामों के लिए ट्रेडमार्क करवाकर रखती है ताकि यदि किसी गाड़ी पर कोई नाम अच्छा नहीं लग रहा हो तो उसे बदला जा सके। उदाहरण के तौर पर किया सेल्टोस ले सकते हैं। पहले इस कार को ट्रेज़र, टूस्कर और ट्रेलस्टर में से किसी एक नाम के साथ उतारने की योजना थी, लेकिन बाद इसे सेल्टोस नाम के साथ पेश किया गया।
हुंडई क्रेटा कार के 7-सीटर वर्जन को भारत में 2021 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके डिजाइन में कुछ कॉस्मैटिक अपडेट किए जाएंगे और कुछ अतिरिक्त फीचर भी जोड़े जा सकते हैं। इस कार में और क्या-क्या खासियतें समाई हो सकती हैं, इस बारे में यहां जानें।
यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी हुंडई क्रेटा 7-सीटर, रियर प्रोफाइल आई नज़र