नई कारों को इलेक्ट्रिक अवतार में भी लाएगी जगुआर
इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में हलचल तेज़ होती जा रही है। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली ब्रिटिश लग्ज़री कार कंपनी जगुआर-लैंडरोवर भी इस कतार में शामिल है। पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार आई-पेस का कॉन्सेप्ट दिखाने के बाद कंपनी ने घोषणा की है कि जगुआर और लैंड रोवर की नई लॉन्च हुई कारों में से आधे को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया जाएगा।
कंपनी ने हाल ही में सेडान एक्सएफ और एसयूवी एफपेस को लॉन्च किया था। ये दोनों कारें भारतीय बाज़ार में भी उपलब्ध हैं। पिछले साल ही कंपनी ने घोषणा की थी कि वह इंग्लैंड स्थित अपनी पावरट्रेन इंजीनियरिंग सेंटर की क्षमता को बढ़ाकर दोगुना करने पर विचार कर रही है। इस कदम से कम उत्सर्जन करने वाले वाहनों के विकास की रफ्तार तेज़ होगी।
पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के अलावा कंपनी की योजना बेहद कम उत्सर्जन करने वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन भी तैयार करने की है। इनके साथ ही प्लग-इन हाइब्रिड कारें लाना भी जगुआर-लैंड रोवर की भविष्य की योजनाओं में शामिल है।
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार आई-पेस होगी, इसे साल 2018 में लॉन्च किया जाएगा। इसके अगले और पिछले एक्सल पर मैगनेट इलेक्ट्रिक मोटर लगी होंगी, हर मोटर 200 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगी। ओवरऑल पावर 400 पीएस और टॉर्क 700 एनएम का होगा। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे लगभग चार सेकंड का समय लगेगा। इसकी रेंज 325 किलोमीटर से लेकर 500 किलोमीटर तक रहने की उम्मीद है।