• English
  • Login / Register

ग्रैंड चेरोकी एसआरटीः जानिये इस सुपर एसयूवी के बारे में

प्रकाशित: फरवरी 09, 2016 02:55 pm । अभिजीत

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

पिछले ऑटो एक्सपो में फिएट ने अपनी कारों के साथ ही 'जीप' ब्रांड की कारों को भी शो-केस किया था। लेकिन इस बार स्थिति ऐसा नहीं था। ऑटो एक्सपो-2016 में 'जीप' अपने दमदार एसयूवी मॉडलों के साथ अलग नजर आई। एसयूवी रेंज में 'जीप' ने ग्रैंड चेरोकी एसआरटी के साथ रैंग्लर अनलिमिटेड को भी दिखाया।

चेरोकी एसआरटी (स्ट्रीट व रेसिंग टेक्नोलॉजी) को कुछ महीनों में भारतीय सड़कों पर दौड़ते हुए देखा जा सकेगा। एक्सपो में दिखाई गई लाल रंग की ग्रैंड चेरोकी एसआरटी काफी बोल्ड एसयूवी है। इसमें 5-स्पोक क्रोम व्हील दिए गए हैं। इसमें परफॉरमेंस से जुड़े काफी फंक्शन दिए गए हैं। इनमें ब्रेम्बो ब्रेक, एडवांस फोर व्हील ड्राइव सिस्टम, इंजन की गर्म हवा निकलने के लिए बोनट पर वेंट्स दिए गए हैं। जो इसकी खूबसूरती को भी बढ़ाते हैं।

एसआरटी का एक्सटीरियर जितना शानदार है, अमेरिकन कंपनी ने उतनी ही मेहनत इसके इंटीरियर पर भी की है। केबिन में बड़े और मजबूत पैनल,चौड़ी और आरामदायक सीटें के साथ ही सपाट डिजायन वाला डैशबोर्ड देखने को मिलता है। यहां टैन लेदर और कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है।

ग्रैंड चेरोकी एसआरटी में 6.4 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड वी-8 हेमी इंजन लगा है, जो 470बीएचपी की पावर जनरेट करता है। भारतीय बाजार में ग्रैंड चेरोकी एसआरटी का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5एम और पोर्श की कैमन से होगा। बाजार में पकड़ बनाने के लिए इसकी कीमत को काफी प्रतिस्पर्धी रखे जाने की उम्मीद है।

यहां देखें ग्रैंड चेरोकी एसआरटी की फोटो गैलरी .....

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience