एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आने वाली पहली टोयोटा कार होगी ग्लैंजा, आज होगी लॉन्च
प्रकाशित: जून 06, 2019 09:17 am । nikhil । टोयोटा ग्लैंजा 2019-2022
- 252 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ग्लैंजा आज भारतीय बाजार में कदम रखेगी। यह सुजुकी और टोयोटा के हुए टाई-अप के चलते लॉन्च होने वाली पहली कार होगी। यह मारुति सुजुकी बलेनो का रिबैज वर्ज़न है, जिसे मामूली कॉस्मेटिक बदलावों और टोयोटा बैजिंग के साथ पेश किया जाएगा। इसमें बलेनो वाले ही फीचर्स मिलेंगे। जिसके चलते यह टोयोटा की पहली कार होगी, जिसमे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
वर्तमान में उपलब्ध टोयोटा कारों में केवल ऑक्स-इन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर ही मिलते हैं। लेकिन ग्लैंजा में मारुति बलेनो का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जिसमे एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है। हालांकि, ग्लैंजा में इस इंफोटेनमेंट सिस्टम को 'स्मार्ट प्लेकास्ट' के नाम से जाना जाएगा। इस सिस्टम को पहली बार नई वैगनआर में पेश किया गया था, जिसे जनवरी 2019 में बलेनो फेसलिफ्ट से पहले लॉन्च किया गया था।
ग्लैंजा में भी बलेनो की तरह टेलीमैटिक्स सिस्टम मिलेगा या नहीं, इसके बारे में फ़िलहाल पुख्ता तौर पर कुछ कहना मुश्किल है। मारुति सुजुकी अपने एस-कनेक्ट टेलीमैटिक्स सिस्टम की तीन साल के सब्सक्रिप्शन के लिए अपने ग्राहकों से 10,000 रुपये की राशि वसूलती है। हालांकि, यह राशि डिवाइस की प्राइस में जुड़ी हुई होती है। यदि टोयोटा, ग्लैंजा में भी टेलीमैटिक्स सिस्टम देती है तो, शुरुआत में कंपनी ग्राहकों को इसका फ्री-ट्रायल ऑफर करेगी या मारुति की तरह सब्सक्रिप्शन फीस चार्ज करेगी, यह भी लॉन्च के समय ही स्पष्ट हो पाएगा।
टोयोटा ग्लैंजा के इंजन, वेरिएंट और संभावित प्राइस से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
साथ ही पढ़ें: तस्वीरों में देखिए कैसी होगी बलेनो पर बनी टोयोटा ग्लैंजा