2024 किया सोनेट एचटीएक्स+ वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
प्रकाशित: दिसंबर 18, 2023 12:01 pm । स्तुति । किया सोनेट
- 226 Views
- Write a कमेंट
किया सोनेट फेसलिफ्ट भारत में शोकेस हो चुकी है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि यह नई एसयूवी कार तीन वेरिएंट्स: टेक (या एचटी) लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन में आएगी, जिनके कई सब वेरिएंट्स होंगे। हम इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट जीटीएक्स+ की जानकारी पहले ही साझा कर चुके हैं, अब हम आपके लिए इसके एचटीएक्स+ वेरिएंट की फुल डिटेल लेकर आए हैं तो चलिए तस्वीरों के जरिए जानते हैं कि सोनेट फेसलिफ्ट कार के फुली लोडेड एचटीएक्स+ वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास:
एक्सटीरियर
इसकी फ्रंट प्रोफाइल जीटीएक्स+ वेरिएंट से थोड़ी अलग नज़र आती है। आगे की तरफ इसमें नई डिजाइन की ग्रिल दी गई है जिस पर सिल्वर इंसर्ट का अभाव है। सोनेट फेसलिफ्ट के एचटीएक्स+ वेरिएंट में 360-डिग्री यूनिट नहीं दी गई है, जिसके चलते इसमें फ्रंट कैमरा भी नहीं मिलता है।
यदि आप इसे करीब से देखें तो आपको इसके एचटीएक्स+ वेरिएंट में लंबी डीआरएल स्ट्रिप नजर आएगी जो बंपर के नीचे तक जाती है। इसमें 3-पीस एलईडी फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं जिसे वर्टिकल लेआउट में पोजिशन किया गया है। इसमें नए डिजाइन का बंपर और बड़ा सेंट्रल एयर डैम भी दिया गया हैI
साइड प्रोफाइल की बात करें तो किया सोनेट एचटीएक्स+ वेरिएंट में 16-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं जो लुक्स में जीटीएक्स+ वेरिएंट से थोड़े अलग नज़र आते हैं। चूंकि इस वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा नहीं दिया गया है, ऐसे में इसमें ओआरवीएम माउंटेड कैमरा भी नहीं मिलता है।
2024 किया सोनेट कार के एचटीएक्स+ वेरिएंट में वॉशर और डिफॉगर के साथ रियर वाइपर और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है। पीछे की तरफ इसमें 'सोनेट' बैजिंग भी मिलती है जिसे अब पहले से थोड़ा नीचे पोजिशन कर दिया गया है। रियर साइड पर इसमें बंपर के नीचे की तरफ चौड़ी सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।
इंटीरियर
फेसलिफ्ट किया सोनेट कार के एचटीएक्स+ वेरिएंट में केबिन के अंदर ब्राउन इंसर्ट के साथ ब्लैक और ब्राउन कलर थीम दी गई है। इस वेरिएंट में नए डिज़ाइन का क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और फेसलिफ्ट सेल्टोस वाली 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी गई है। इसके अलावा इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, सनरूफ, छह एयरबैग और 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट (केवल डीजल-आईएमटी कॉम्बिनेशन के साथ) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
2024 किया सोनेट कार के एचटीएक्स+ वेरिएंट में रियर पैसेंजर्स के लिए एसी वेंट, कपहोल्डर के साथ आर्मरेस्ट, सनशेड, एडजस्टेबल हेडरेस्ट (मिडल पैसेंजर के लिए नहीं), आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और 3-पॉइंट सीटबेल्ट भी दी गई है।
फेसलिफ्ट किया सोनेट एचटीएक्स+ वेरिएंट में टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स (आईएमटी समेत) का ऑप्शन दिया गया है।
अनुमानित लॉन्च व कीमत
नई किया सोनेट एसयूवी को जनवरी 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर से रहेगा।
यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस