• English
  • Login / Register

टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट जल्द भारत में होगी लॉन्च

प्रकाशित: मई 11, 2022 07:51 pm । सोनूटोयोटा फॉर्च्यूनर

  • 2.8K Views
  • Write a कमेंट

toyota fortuner gr sport

टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर (गजो रेसिंग) स्पोर्ट को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसे डीलरशिप पर पहुंचा शुरू कर दिया है और कुछ डीलरशिप तो इसकी अनऑफिशियल बुकिंग भी ले रहे हैं। जीआर स्पोर्ट में कुछ स्पोर्टी कॉस्मेटिक अपग्रेड मिलेंगे जो इसके थाईलैंड में उपलब्ध मॉडल में भी किए गए हैं।

toyota fortuner gr sport

जीआर स्पोर्ट इसके टॉप मॉडल डीजल-ओनली लेजेंडर वेरिएंट पर बेस्ड होगा। इसके थाईलैंड मॉडल की बात करें तो इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं जिनमें ज्यादा अग्रेसिव फ्रंट बंपर, नया एयर डैम, नए फॉग लैंप हाउसिंग, ब्लैक अलॉय व्हील और नया रियर बंपर शामिल है। इसकी स्किड प्लेट और ओआरवीएम पर ग्लोसी ट्रीटमेंट दिया गया है।

जीआर स्पोर्ट में टेलगेट और फेंडर पर ‘जीआर स्पोर्ट’ बैजिंग दी गई है जिससे आसानी से इसके और लेजेंडर वेरिएंट में अंतर का पता चल जाता है। इसमें जीआर स्पोर्ट एक्सक्लूसिव रेड ब्रेक क्लिपर्स भी दिए गए हैं। यह मॉडल केवल व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन और एटीट्यूड ब्लैक मिका शेड में मिलेगा।

फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट के इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम बरकरार रहेगी, लेकिन इसमें स्मोक्ड सिल्वर और मैट कार्बन इनसर्ट, एल्युमिनियम पेडल और नई लैदर सीट पर रेड स्टिचिंग दी गई है। इसके केबिन में स्टीयरिंग व्हील, स्मार्ट की और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन पर जीआर स्पोर्ट बैजिंग मिलेगी।

toyota fortuner gr sport

इस नए वेरिएंट में लेजेंडर वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं। जीआर स्पोर्ट में एलईडी हेडलैंप्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 11-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सात एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और रियर कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

थाईलैंड में फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट में एडीएएस सेफ्टी फीचर भी दिया गया है जिसके तहत इसमें प्री-कोलिशन वार्निंग, लैन डिपार्चर अलर्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर शामिल हैं। हालांकि भारत आने वाले मॉडल में ये टेक्नोलॉजी नहीं मिलेगी।

टोयोटा फॉर्च्यूनर गजू रेसिंग स्पोर्ट में लेजेंडर वाला 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 204 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। जीआर स्पोर्ट को टू-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट : जानिए क्या है इनमें अंतर

जीआर स्पोर्ट की प्राइस लेजेंडर से थोड़ी ज्यादा होगी। वर्तमान में फॉर्च्यूनर लेजेंडर की कीमत 40.91 लाख से 44.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह भी देखें: टोयोटा फॉर्च्यूनर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा फॉर्च्यूनर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा फॉर्च्यूनर

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience