टाटा मोटर्स का फ्री मानसून चैकअप कैंप 28 जुलाई से
संशोधित: सितंबर 10, 2015 11:04 am | konark
- 17 Views
- Write a कमेंट
जुलाई में बारिश की दस्तक के साथ ही आॅटो कंपनियों के डिस्काउंट और चैकअप कैंप की भी शुरूआत हो चुकी है। इसी कतार में अब टाटा मोटर्स का भी नाम जुड़ गया है। इस बारिश के मौसम में अपने ग्राहकों की समस्याओं को दूर करने के लिए टाटा मोटर्स एक बार फिर से लेकर आया है ‘फ्री मानसून चैकअप कैम्प’, जो 28 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा। यह कैम्प देश के 293 शहरों के 585 वर्कशॉप पर आयोजित किया जा रहा है जहां कारों की फ्री में जांच व धुलाई के साथ-साथ लेबर चार्ज व टाटा मोटर्स पार्ट्स सहित इससे जुड़े 25 से अधिक एक्सेसरीज व आॅयल स्पलायर पर 10 प्रतिशत तक के डिस्काउंट और आॅफर्स दिए जा रहे हैं।
इस पर जानकारी देते हुए टाटा मोटर्स पेसेन्जर्स व्हीकल यूनिट के अध्यक्ष मयंक पारीक ने बताया कि ‘‘फर्स्ट मेगा सर्विस कैम्प के सफल होने के बाद हम इसका सैकेण्ड फैज शुरू करने जा रहे हैं। हम ग्राहकों को बिक्री के बाद भी अच्छी सेवा देने में विश्वास करते है, इसीलिए यह कैम्प लगाया गया जा रहा है। टाटा माटर्स बिक्री और सेवा में एक पहचान बनाने के साथ ही ग्राहकों के लिए एक केन्द्रित दृष्टिकोण अपनाने पर बल देता है।’’
टाटा मोटर्स अपने चैकअप कैम्प के पहले फैज की सफलता के बाद इस बार मुख्य रूप से टायर व बैट्री के साथ-साथ लेबर, आॅयल, पार्ट्स और सुरक्षित मानसून ड्राइविंग टिप्स पर ध्यान दे रहा है, साथ ही ग्राहकों को बारिश के मौसम में अपने वाहन सुरक्षित रखने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, भावी ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस के साथ स्पेशल रेट पर लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा।