सिट्रोएन का भारत में चौथा मॉडल 2023 तक होगा लॉन्च
प्रकाशित: जून 09, 2022 11:11 am । स्तुति
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
सिट्रोएन का भारत में चौथा मॉडल आना कंफर्म हो गया है। हाल ही में एक इवेंट में कंपनी ने सी-क्यूब्ड मॉडल सी3 हैचबैक की जानकारी देते हैं हुए कहा कि इस प्रोग्राम के तहत 2023 में एक नया मॉडल लॉन्च किया जाएगा।
सी5 एयरक्रॉस कंपनी की 2021 में भारत में लॉन्च होने वाली पहली कार थी। अब कंपनी अपनी दूसरी कार सी3 हैचबैक को 20 जुलाई 2022 को लॉन्च करने वाली है। स्टेलांटिस ग्रुप के सीईओ कार्लोस तवारेस ने हाल ही में घोषणा की थी कि सिट्रोएन भारत में 2023 तक एक नई ईवी कार को भी उतारेगी जो सी3 वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी, इसे यहां आईसीई मॉडल से पहले लॉन्च किया जा सकता है। 2023 तक भारत की सड़कों पर दो नई सिट्रोएन कारें देखने को मिलेंगी जो मार्केट में ब्रांड की पॉपुलेरिटी को बढ़ा सकती है।
कंपनी ने फिलहाल चौथे सिट्रोएन मॉडल के बॉडी टाइप को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अनुमान है कि यह कॉम्पेक्ट एसयूवी या एमपीवी हो सकती है।
सिट्रोएन सी-क्यूब्ड प्रोग्राम के तहत तैयार होने वाले मॉडल की तीन मुख्य प्राथमिकताएं हैं : कूल डिज़ाइन, कम्फर्टेबल केबिन एक्सपीरिएंस और लोकलाइज़ेशन। इन मॉडलों को भारत से दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा।