• English
  • Login / Register

फोर्ड का तीन दिवसीय मिडनाइट सरप्राइज कैंपेन शुरू, खरीदें कंपनी की कार और पाएं 5 लाख रुपये तक के उपहार

संशोधित: दिसंबर 04, 2020 06:47 pm | स्तुति | फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021

  • 5.9K Views
  • Write a कमेंट
  • 'मिडनाइट सरप्राइज़' कैंपेन में भारत में फोर्ड के छह में से पांच बिकने वाले मॉडल्स शामिल हैं। 
  • इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य फोर्ड कारों की टेस्ट ड्राइव और कार बुक करने की प्रक्रिया को ग्राहकों के लिए बेहद आसान बनाना है।    
  • फिगो, एस्पायर, फ्रीस्टाइल, इकोस्पोर्ट और एंडेवर बुक करने पर ऑफर्स, गिफ्ट्स और लकी ड्रॉ मिल सकेंगे। 
  • तमिलनाडु के कस्मटर्स को हॉलिडे वाउचर जीतने का मौका भी मिल सकेगा।  

फोर्ड अपने ग्राहकों के लिए हर साल की तरह इस बार भी 'मिडनाइट सरप्राइज़' कैंपेन लेकर आई है। कंपनी के अनुसार इस कैंपेन के तहत फोर्ड की सभी डीलरशिप 4 दिसंबर 2020 से लेकर आने वाले तीन दिन तक सुबह 9 बजे से लेकर रात 12 बजे तक खुली रहेंगी।

हर साल की तरह इस बार भी कंपनी के इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य फोर्ड कारों की टेस्ट ड्राइव लेना और कार बुक करने की प्रक्रिया को ग्राहकों के लिए बेहद आसान बनाना है। इस कैंपेन के तहत फोर्ड इकोस्पोर्ट और एंडेवर समेत सभी मॉडल्स शामिल हैं।

इस पीरियड के दौरान फोर्ड कार बुक करने वाले ग्राहकों को एक डिजिटल स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा जो उन्हें एक गिफ्ट जीतने का भी मौका देगा। गिफ्ट के तौर पर ग्राहकों के लिए होम अप्लायंस जैसे टीवी, स्मार्टफोन और एयर प्यूरीफायर से लेकर 1 लाख रुपए तक का गोल्ड वाउचर रखा गया है। वहीं, तमिलनाडु के कस्मटर्स को उपहार के तौर पर एक हॉलिडे वाउचर जीतने का मौका भी मिलेगा।

इस पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लक्ष्य के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को टोल-फ्री नंबर (1800-419-3000) या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से फोर्ड कार बुक करने का ऑप्शन भी दे रही है। जिन ग्राहकों ने फोर्ड कारों की डिलीवरी दिसंबर महीने में ली है वो भी 5 लाख रुपए तक के इनाम के लिए योग्य होंगे। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल विजेता की घोषणा के लिए सही डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि कंपनी इसकी जानकारी आने वाले कुछ हफ्तों या महीनों में दे सकती है।

यह भी पढ़ें : निसान मैग्नाइट Vs किया सोनेट : जानिए कौनसी एसयूवी कार रहेगी आपके लिए बेहतर

was this article helpful ?

फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience