• English
  • Login / Register

फीगो और एस्पायर में फोर्ड देगी टचस्क्रीन सिस्टम

प्रकाशित: जुलाई 01, 2016 04:01 pm । nabeelफोर्ड एस्पायर

  • 15 Views
  • 2 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

कारों में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम की बढ़ती मांग को देखते हुए फोर्ड खुद का टचस्क्रीन सिस्टम तैयार करने जा रही है। इस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को साल 2018 में लॉन्च होने वाली फोर्ड फीगो और फीगो एस्पायर के फेसलिफ्ट अवतार में दिया जाएगा। बाद में इसे फोर्ड की दूसरी कारों में भी इस्तेमाल किया जाएगा। फिलहाल नई फोर्ड एंडेवर में ही टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम को सिंक फीचर्स के साथ दिया गया है।

फोर्ड फीगो और एस्पायर में टचस्क्रीन सिस्टम देने के लिए इन के डैशबोर्ड के डिजायन में बदलाव करने होंगे। मौजूदा मॉडल में इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ सिंक और एपलिंक फीचर दिया गया है। सिंक सिस्टम की मदद से स्मार्टफोन को कनेक्ट करके कॉल, टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर और वॉयस कमांड द्वारा म्यूजिक प्ले करने की सुविधा मौजूद है। दुर्घटना की स्थिति में यह सिस्टम ऑटोमैटिक इमरजेंसी सर्विस को भी कॉल कर देता है और आपकी मौजूदा लोकेशन को भी शेयर कर देता है। वहीं एपलिंक फीचर की मदद से वॉयस कमांड से स्मार्टफोन के एप्स को एक्सेस कर सकते हैं।

फीगो एस्पायर का मुकाबला फॉक्सवेगन एमियो और टाटा जेस्ट से है। इन दोनों ही कारों में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं दूसरी ओर फीगो हैचबैक का मुकाबला टाटा बोल्ट से है। टाटा बोल्ट में भी टचस्क्रीन दिया गया है। टचस्क्रीन के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए कहा जा सकता है जल्द ही यह और भी कई कारों में देखने को मिलेगा।

सोर्स: ऑटोकार

was this article helpful ?

फोर्ड एस्पायर पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience