• English
  • Login / Register

फोर्ड ने अपग्रेड ईकोस्पोर्ट को फेसबुक पर दिखाया

प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2015 05:32 pm । manishफोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021

  • 17 Views
  • 1 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

Ford EcoSport Update

फोर्ड इंडिया कार कंपनी ने अपनी काॅम्पेक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट के अपडेट वर्जन को फेसबुक पर दिखाया है। इससे पहले इस कार की स्पाईड इमेज टीमबीएचपी (TeamBHP) ने उजागर की थी और संभावना जताई थी कि फोर्ड ने जल्दी ही लाॅन्च करेगी। दूसरी ओर, फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नाइजल हैरिस पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि फोर्ड ईकोस्पोर्ट के अपग्रेड वर्जन को इस साल क्रिसमस से पहले ही लाॅन्च कर दिया जाएगा, जिसकी खबर हम पहले ही अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर चुके हैं। 

Ford Ecosport Update

अधिक पढ़ें : क्रिसमस से पहले लाॅन्च होगा फोर्ड ईकोस्पोर्ट का अपग्रेड वर्जन

स्पाईड इमेज की मुख्य खासियत इसका नया रंग है जिसे फोर्ड ने ‘गोल्डन ब्राॅन्ज़’ नाम दिया है। इसके साथ ही इस नए अपेडेटेड वर्जन में कई एक्सटीरियर-इंटीरियर के साथ ही इंजन में भी कई बदलाव किए गए हैं। कार के टाइटेनियम वेरिएंट में आॅटोमेटिक हैडलाइट्स और वाईपर् फंक्शन को भी जोड़ा जाएगा। साथ ही, 4-इंच की कलर डिस्प्ले सिंक इंफोटेन्मेंट सिस्टम के लिए दी जाएगी, जिसमें रिर्वस कैमरा भी कनेक्ट किया गया है। दूसरी ओर, सेफ्टी के लिए फीगो एस्पायर व फीगो हैचबैक में इस्तेमाल किए गए बेस वेरिएंट में ड्राइवर एयरबैग या ड्यूल फ्रंट एयरबैग को यहां भी उपयोग में लाया जा सकता है। 

Ford Ecosport Update Side View

अधिक पढ़ें : फोर्ड ईकोस्पोर्ट ने छुआ 2,00,00 बिक्री का आंकड़ा

आशंका जताई जा रही है कि 2015-ईकोस्पोर्ट में हालही में लाॅन्च हुई फीगो एस्पायर और फीगो हैचबैक में दिए गए इंजन ही इस्तेमाल किए जाएंगे। यह इंजन 98.6बीएचपी (100पीएस) पावर के साथ 215 एनएम टाॅर्क जनरेट करेगा। साथ ही पिछले वेरिएंट में उपयोग किए गए 1.0-लीटर ईकोबूस्ट पेट्रोल इंजन के साथ ही नया 1.5-लीटर टीआई-वीसीटी पेट्रोल इंजन भी यहां उपयोग किया जा सकता है। 

Ford Ecosport Update Rear View

अधिक पढ़ें : ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में मिलेगा 1.5 लीटर TDCi डीजल इंजन

was this article helpful ?

फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience