क्रिसमस से पहले लाॅन्च होगा फोर्ड ईकोस्पोर ्ट का अपग्रेड वर्जन
संशोधित: अक्टूबर 07, 2015 04:47 pm | manish | फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021
- 21 Views
- Write a कमेंट
अमेरिकन आॅटो कंपनी फोर्ड अपनी काॅम्पेक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट के अपग्रेड वर्जन को जल्द ही लाॅन्च करेगी। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी अपने इस माॅडल को इस साल के अंत तक उतारेगी लेकिन अब कंपनी ने आॅफिशियली रिपोर्ट जारी कर बताया है कि ईकोस्पोर्ट के नए अवतार को को इस साल क्रिसमस से पहले देश में लाॅन्च कर दिया जाएगा। इस नए फेसलिफ्ट वर्जन में कई इंटीरियर अपडेट के अलावा इंजन में भी कुछ फेरबदल किया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो बेस वेरिएंट में स्टैण्डर्ड ड्यूल फ्रंट एयरबैग एक एडवाॅटेज साबित हो सकता है। इसके अलावा, सिंक इंफोटेन्मेंट सिस्टम के साथ 4-इंच डिज़ीटल कलर डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरे के साथ सेटेलाइन नेविगेशन सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स भी जोड़े गए हैं, साथ ही पावर विंडो कंट्रोल, हैण्डब्रेक लीवर और क्रोम गार्निश रिफ्रेश लुक में नज़र आएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फेसलिफ्ट वर्जन में कुछ आॅप्शनल फीचर्स फोर्ड फीगो एस्पायर से लिए जा सकते हैं।
2015-ईकोस्पोर्ट को पहले की तरह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन आॅप्शन में उतारा जाएगा। इसके डीज़ल वेरिएंट में 1.5-लीटर टीडीसीआई (TDCi) इंजन लगा होगा जो 100पीएस की पावर जनरेट करेगा, वहीं इसके पेट्रोल ट्रिम में 1.0-लीटर, 3 सिलेण्डर टर्बोचार्जड ईकोबूस्ट इंजन लगा होगा। साथ ही इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन आॅप्शन की पेशकश भी की जा सकती है जिसमें 6-स्पीड पावरशिफ्ट ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन दिए जाएंगे। दूसरी ओर, कंपनी ने दावा किया है कि इसका डीज़ल माॅडल 25.83 किमी प्रति लीटर (ARAI सर्टिफिकेट के अनुसार) का माइलेज देगा जो इस सेग्मेंट में काफी बेहतर माना जाता है।