ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में मिलेगा 1.5 लीटर TDCi डीजल इंजन
प्रकाशित: जुलाई 15, 2015 07:16 pm । raunak । फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021
- 17 Views
- 2 कमेंट्स
- Write a कमेंट
फोर्ड ने अपनी ईकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट वर्जन को यूरोप में शाॅकेस करने के बाद उसकी वहां पर बिक्री शुरू कर दी है। अब आने वाले महीनों में कम्पनी इसे इण्डिया में लाॅन्च करने की योजना बना रही है। देश में लाॅन्च होने वाली ईकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट वर्जन के इंटीरियर को अपडेट करने के साथ ही इसमें 1.5 लीटर TDCi डीजल इंजन और रियर पार्ट में स्पेयर व्हील भी लगाया जाएगा।
कार के अपडेट फीचर्स की बात करें तो यूरोप में ईकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट वर्जन में नया स्टीयरिंग व्हील, क्रोम फिनिश ब्लेक केबिन, अपडेट 4-इंच सिंक डिस्पले दिया गया है। इसके अलवा NVH लेवल को कम किया गया है। उम्मीद है कि इण्डिया में लाॅन्च होने वाली ईकोस्पोर्ट में भी ये सारे अपडेट फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा ईकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट वर्जन के बम्पर, स्प्रिंग व इलेक्ट्रिक पावर असीस्टेड स्टीयरिंग सेटिंग में भी बदलाव किया गया है।
इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर TDCi मोटर लगाई गई है, जो फोर्ड एस्पायर के बराबर 100PS की पावर 3750rpm पर व 215Nm टाॅर्क 1700-3000rpm पर जेनरेट करेगी। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स लगाए जाने की उम्मीद है जिसकी पावर डिलीवरी फ्रंट व्हील्स पर होगी, साथ ही माइलेज भी 25.83 किमी प्रति लीटर के आसपास रखा जाएगा।