दिवाली सीज़न से पहले लाॅन्च हो सकती है फोर्ड फीगो हैचबैक
संशोधित: अगस्त 14, 2015 12:34 pm | manish | फोर्ड फिगो 2015-2019
- 19 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड ने अपनी काॅम्पेक्ट सेडान फीगो एस्पायर को देश में लाॅन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 4.89 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसी दौरान कंपनी के ही एक प्रतिनिधी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2015-फीगो हैचबैक की लाॅन्चिंग भी इस दिवाली से पहले की जाएगी। आपको बता दें कि इस हैचबैक की दिवाली पर लाॅन्चिंग की अटकलें काफी पहले से चल रही थी। 2015-फोर्ड फिगो को राजस्थान की एक डीलरशिप पर कुछ समय पहले ही देखा गया था। फीगो हैचबैक की डिज़ाइन फोर्ड के अन्य माॅडल्स की तरह ही है, वहीं एस्टन मार्टिन टाइप फ्रंट ग्रिल के अलावा, आॅवरआॅल व रियर लुक एस्पायर की यादें ताजा कर देता है।
फीगो हैचबैक को फुल्ली ब्लैक इंटिरियर में पेश किया जाएगा, वहीं कहीं-कहीं सिल्वर टच का इस्तेमाल कर रिफ्रेश लुक देने की कोशिश होगी। इसके अलावा, इसके टाइटेनियम वेरिएंट में एस्पायर की तर्ज पर एप्पलिंक के साथ 4.2 इंच का सिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आॅटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया जा सकता है। दूसरी ओर, एस्पायर की तरह ही 14-इंच के स्टाइलिश अलाॅय और टाॅप वेरिएंट में पहली बार 6-एयरबैग (ड्यूल एयरबैग स्टैण्डर्ड) भी दिए जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो 2015-फीगो अपने सेग्मेंट में काफी दूर का सफर तय करने में कामयाब होगी।
2015-फीगो में काॅम्पेक्ट सेडान एस्पायर के समान ही इंजन आॅप्शन दिए जाएंगे। इसका 1.2 लीटर 4-सिलेन्डर Ti-VCT इंजन 88पीएस की पावर 6300आरपीएम पर व 112एनएम की टाॅर्क 4000आरपीएम पर जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं। वहीं, 1.5 लीटर TDCI डीज़ल इंजन 100पीएस की पावर 3750आरपीएम पर व 215एनएम की टाॅर्क 1750 से 3000आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम होगी। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स दिए जाएंगे।
उम्मीद जताई जा रही है कि फीगो में एस्पायर की तर्ज पर आॅटोमेटिक वर्जन भी पेश किया जाएगा। इसका 1.5 लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन 112पीएस की पावर 6300आरपीएम पर व 136एनएम की टाॅर्क 4250आरपीएम पर जनरेट करेगा।
अधिक पढ़ें : फोर्ड फीगो एस्पायर लाॅन्च, कीमत 4.89 लाख रूपए