फोर्ड भी ला सकती है क्रॉसओवर मॉडल
प्रकाशित: जनवरी 22, 2016 07:49 pm । manish । फोर्ड फिगो 2015-2019
- 13 Views
- Write a कमेंट
देश में क्रॉसओवर कारों मांग बढ़ रही है, ग्राहकों में इसका काफी क्रेज़ देखने को मिल रहा है। ऐसे में फोर्ड भी पीछे नहीं रहना चाहती। कंपनी की नई योजनाओं में क्रॉसओवर मॉडल भी शामिल है। यह फोर्ड फीगो हैचबैक पर बनी क्रॉसओवर भी हो सकती है। फिलहाल फोर्ड के पास इस सेगमेंट में कोई कार नहीं है।फोर्ड इंडिया के मैनेजिंग डॉयरेक्टर निगेल हैरिस ने इसके पुख्ता संकेत दिए हैं। एक वेबसाइट को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'हम इस बारे में सोच रहे हैं। देखना यह है कि इस मामले में हम कितना अच्छा कर पाते हैं।'उन्होंने आगे जोड़ा कि 'भारतीय ग्राहकों ने एस्पायर और फीगो को काफी पसंद किया है। ग्राहकों का रूझान नए सेगमेंट की ओर भी बढ़ रहा है। ऐसे में क्रॉस (फीगो क्रॉसओवर) एक दिलचस्प कॉन्सेप्ट होगा।
'फोर्ड कैंप से क्रॉसओवर मॉडल की संभावनाओं को टटोला जाए तो फीगो क्रॉसओवर के लिए बढ़िया प्लेटफॉर्म साबित होगी। नई फीगो में अभी 1.5 लीटर का 100 पीएस पावर वाला डीज़ल इंजन दिया जा रहा है। क्रॉसओवर मॉडल के लिए यह आदर्श पावर प्लांट साबित हो सकता है।फोर्ड ने इसी इंजन को कॉम्पैक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट में भी दिया है। ईकोस्पोर्ट कंपनी की फ्लैगशिप कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इसे बाजार में काफी पसंद भी किया जाता है।
यह भी पढ़ें
फोर्ड की मॉन्देओ और कूगा ऑटो एक्सपो में आएंगी नज़र
सोर्सः इंडियाऑटोब्लॉग