• English
  • Login / Register

कम्पेरिज़न: फोर्ड फिगो एस्पायर बनाम मारूति स्विफ्ट डिज़ायर बनाम हुडंई एक्सेंट बनाम टाटा जे़स्ट बनाम होण्डा अमेज़

प्रकाशित: जुलाई 30, 2015 02:16 pm । अभिजीतफोर्ड एस्पायर

काॅम्पेक्ट सेडान सेग्मेंट भारत का सबसे बड़ा कार सेग्मेंट है जिसमें करीब-करीब सभी प्रमुख कार निर्माता कंपनियां अपनी भागीदारी रखती है। इसी सेग्मेंट में मारूति सुजु़की स्विफ्ट डिज़ायर, हुंडई एक्सेंट, टाटा जे़स्ट और होण्डा अमेज़ अपनी एक खास जगह रखती है। यह कहना गलत न होगा कि यही एक सेग्मेंट ऐसा है जिसमें साल-दर-साल कई उतार-चढ़ाव देखे जा सकते है और सभी ब्रांड इसमें अपनी ज्यादा से ज्यादा दिलचस्पी लेने भी लगे हैं। अब आने वाले कुछ हफ्तों में एक और नाम इस लाइनप में जुड़ जाएगा और वह है फोर्ड फीगो एस्पायर, जिसके अगले महिने लाॅन्च होने की संभावना है। इस रिपोर्ट में हम लेकर आए हैं आपके लिए फोर्ड फिगो एस्पायर बनाम मारूति स्विफ्ट डिज़ायर बनाम हुडंई एक्सेंट बनाम टाटा जे़स्ट बनाम होण्डा अमेज़ के बीच एक कम्पेरिज़न, जिसमें आप इन सभी  ब्रांड माॅडल के बारे में विस्तार से जानेंगे। कहना गलत न होगा कि आॅटो मार्केट में नई एंट्री करने वाली फोर्ड फीगो एस्पायर अपने सेग्मेंट में अन्य ब्रांड को कड़ी टक्कर दे सकती है।

आपको बता दें कि अमेरिकन कंपनी फोर्ड ने अपने साणंद-गुजरात के प्लांट पर एक बिलियन डाॅलर से ज्यादा निवेश किया है और इस निवेश से एस्पायर असेम्बली केटेगिरी में कंपनी का सबसे महंगा प्रोडेक्ट बन गया है। इस तरह से यह ब्रांड अपने प्रतिद्वंद्वीयों की तुलना में ज्यादा लग्ज़री भी हो गया है।

एक्सटीरियर

फोर्ड फीगो एस्पायर की डिज़ाइन काफी सुन्दर और लुभावनी है जो इसे प्रिमियम काॅम्पेक्ट सेडान केटेगिरी में काफी आगे लाकर खड़ी करती है। इसकी लेटेस्ट फोर्ड नोज़, साइड और बोनट पर में शानदार करेक्टर लाइन इसका लुक बढ़ाती हैं। वहीं, डिज़ायर, एक्सेंट और जेस्ट की डिज़ाइन भी अच्छी है लेकिन फ्रेश लुक का फायदा एस्पायर को मिल सकता है।

साइज़

फोर्ड एस्पायर की साइज़ या डायमेंशन पर बात करें तो यह अपने सेग्मेंट में बाकी कारों से बड़ी और चौड़ी नहीं है लेकिन इसके व्हील परएक नज़र डाले तो यह 2491एमएम है जो अपने सेग्मेंट में सबसे ज्यादा है, जिससे केबिन काफी स्पेसी लगता है।

इंटिरियर

इंटिरियर में देखे तो एस्पायर में दिए कुछ फीचर्स एक फ्रेश अहसास देने के साथ ही नयापन भी देते हैं। इसके इंफोटेन्मेंट सिस्टम में दिया गया फोर्ड सिंक सिस्टम आपके मोबाइल फोन को कार से जोड़कर म्यूजिक का मजा लेने का अवसर देता है। यही नहीं, निचले वेरिएंट में भी मौजूद माईडोक स्मार्टफोन डोक सिस्टम आपके फोन से नेविगेशन को कनेक्ट करने के साथ ही काॅल्स का रिप्लाॅय करने के लिए काफी सहायक है।

इंजन

एस्पायर में तीन इंजन ऑप्शन (दो पेट्रोल व एक डीज़ल) दिए गए हैं जो ग्राहकों को अपनी पसंद में ज्यादा से ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध कराने का एक अच्छा तरीका है। फोर्ड एस्पायर में 1.5 वीआई-वीसीटी (VI-VCT) और 1.2 वीआई-वीसीटी (VI-VCT) पेट्रोल के अलावा 1.5 टीडीसीआई  (TDCi) डीज़ल इंजन लगा है।

सेफ्टी

फीगो एस्पायर में काॅम्पेक्ट सेडान सेग्मेंट में पहली बार 6 एयरबैग आॅफर कराए गए हैं जो सेफ्टी लेवल को कई गुना बढ़ा देता है। इसके अलावा, अगर आप स्टेरिंग से कभी कंट्रोल खो देते हैं तो इलेक्ट्रिाॅनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम, इलेक्ट्रिाॅनिक पुल ड्रिफ्ट सिस्टम आपकी परेशानी को दूर करने में सहायक बनते हैं, वहीं एबीएस और ईबीडी सहित ड्यूल फ्रंट SRS एयरबैग सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड एस्पायर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience