• English
  • Login / Register

फोर्ड एंडेवर के घटे दाम, 2.82 लाख रूपए तक हुई सस्ती

संशोधित: सितंबर 26, 2016 08:20 pm | khan mohd. | फोर्ड एंडेवर 2015-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

फोर्ड एंडेवर खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। फोर्ड इंडिया ने एंडेवर की कीमतों में 2.82 लाख रूपए तक की कटौती की है। हालांकि यह कटौती ट्रेंड वेरिएंट में की गई है। टाइटेनियम वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।   

पिछले महीने अगस्त में भी फोर्ड ने फीगो हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान एस्पायर के दामों में भारी कटौती की थी। दोनों की कीमतें 91000 रूपए तक घटी थीं।

अटकलें है कि कंपनी ने यह कटौती एंडेवर एसयूवी की बिक्री बढ़ाने, त्यौहारी सीज़न का फायदा उठाने और नंवबर में आने वाली नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए की है। कीमतों में इतनी भारती कटौती करने के बाद यह अपने सेगेमेंट में काफी अफोर्डेबल एसयूवी बन गई है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला पज़ेरो स्पोर्ट, फॉर्च्यूनर, सेंटा-फे और होंडा की सीआर-वी से है।

इस प्रकार है पुरानी और नई कीमत

वेरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत कीमत में अंतर
2.2 ट्रेंड 4x2 मैनुअल 25,008,00 25,008,00 ---
2.2 ट्रेंड 4x4 मैनुअल 26,608,00 23,780,00 2.82 लाख रूपए
2.2 ट्रेंड 4x2 ऑटोमैटिक 25,508,00 23,78,000 1.72 लाख रूपए
2.2 टाइटेनियम 4x2 ऑटोमैटिक 27,508,00 27,508,00 ---
3.2 ट्रेंड 4x4 ऑटोमैटिक 27,658,00 25,930,00 1.72 लाख रूपए
3.2 टाइटेनियम 4x4 ऑटोमैटिक 29,768,00 29,768,00 ---

कीमतों में कटौती के बाद फोर्ड एंडेवर ट्रेंड 4X4 मैनुअल और 4X2 ऑटोमैटिक वेरिएंट के दाम बेस वर्जन ट्रेंड 4X2 से भी कम हो गए हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

फोर्ड एंडेवर 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience