फोर्ड ने बढ़ाए एंडेवर के दाम, 1.72 लाख रूपए तक हुई महंगी
प्रकाशित: अगस्त 12, 2016 02:15 pm । tushar । फोर्ड एंडेवर 2015-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड इंडिया ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी एंडेवर की कीमत में 1.72 लाख रूपए तक का इज़ाफा किया है। इसे हर महीने 400 से 600 यूनिट बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं। एंडेवर के दाम बढ़ाने से कुछ दिनों पहले ही फोर्ड ने अपनी फीगो और फीगो एस्पायर के दाम में 91,000 रूपए तक कटौती भी की थी।
यहां देखिए एंडेवर के सभी वेरिएंट की नई और पुरानी कीमत
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोर्ड एंडेवर दो डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। पहले वेरिएंट में 2.2 लीटर का 4-सिलेन्डर इंजन दिया गया है। इसकी पावर 160 पीएस और टाॅर्क 385 एनएम है। इसमें मैनुअल गियरबाॅक्स स्टैंडर्ड है, जबकि 6-सपीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स का विकल्प भी मौजूद है। दूसरे वेरिएंट में 3.2 लीटर का 5-सिलेन्डर इंजन दिया गया है। इसकी ताकत 200 पीएस और टाॅर्क 470 एनएम है। इसमें 6-स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो एंडेवर के ट्रेंड वेरिएंट में पावर एडजस्टेबल और फोल्डेबल विंग मिरर, लैदर अपहोल्स्ट्री, रियर पार्किंग सेंसर और 8 तरीके से एडजस्ट होने वाली पावर ड्राइवर सीट दी गई है। इसके अलावा इसमें रियर व्यू कैमरा, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
बात करें टाइटेनियम वेरिएंट की तो इसमें 7 एयरबैग, फोर्ड का टर्रेन मैनेजमेंट सिस्टम, सेमी-आॅटो पैरेरल पार्क असिस्ट, तीसरी रो में पावर फोल्डेबल सीट और सनरूफ जैस फीचर दिए गए हैं। मनोरंजन के लिए सभी वेरिएंट में टीएफटी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो सीडी, आॅक्स, 2 यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।