छह वेरिएंट में आएगी नई एंडेवर, फोर्ड ने वेबसाइट पर डाली डिटेल्स
प्रकाशित: दिसंबर 24, 2015 04:49 pm । manish । फोर्ड एंडेवर 2015-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर जल्द लॉन्च होने वाली नई एंडेवर की जानकारियां डाल दी हैं। नई एंडेवर 19 जनवरी, 2016 को लॉन्च होनी है। कंपनी के मुताबिक इसके छह वेरिएंट होंगे। इनमें से दो मॉडल टू-व्हील ड्राइव के साथ-साथ फोर व्हील ड्राइव में भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: फोर्ड की नई एंडेवर 19 जनवरी को होगी लॉन्च
इस 7-सीटर कार को फोर्ड के नए लैडर-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी के पिकअप ट्रक रेंजर में भी होता है। संभावना है कि एंडेवर की कीमत 25 लाख रूपए से नीचे हो सकती है। ताकि यह टोयोटा फॉर्च्यूनर और शेवरले ट्रेलब्लेजर को टक्कर दे सके।
पावर की बात करें तो एंडेवर में दो डीज़ल इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। एंडेवर के बेस वेरिएंट के साथ 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 160 पीएस पावर और 385 एनएम टाॅर्क जनरेट करेगा, जबकि 3.2 लीटर डीजल इंजन 200 पीएस पावर और 470 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: नई एंडेवर का टॉप वेरिएंट कैमरे में कैद, देखें तस्वीरें
हालांकि शेवरले की ट्रेलब्ल्जेर के मुकाबले में नई एंडेवर में टॉर्क की कमी खलेगी। ट्रेलब्लेजर का इंजन 30 एनएम ज्यादा टॉर्क देता है। लेकिन फोर व्हील ड्राइव के मामले में ट्रेलब्लेजर इससे पिछड़ जाती है। नई एंडेवर के ट्रेंड और टाइटेनियम वेरिएंट में ही एबीएस व ईबीडी, 7 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, फोर्ड माई-की, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, अलॉय व्हील, हिल लॉन्च और डीसेन्ट कंट्रोल, इमरजेंसी असिस्टेन्स, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्किंग सेंसर, फॉगलैंप्स, ऑटोमैटिक वाईपर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम समेत केबिन में लेदर अपहोल्स्ट्री और एम्बियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें 6 कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे, जो हैं पैंथर ब्लैक, मूनडस्ट सिल्वर, स्मोक ग्रे, गोल्डन ब्रॉन्ज, सनसेट ऑरेन्ज और डायमंड व्हाइट।
यह भी पढ़ें: नए साल में आने वाली कारें, जिनका बेसब्री से है इंतजार