• English
  • Login / Register

अप्रैल 2019 से पहले लॉन्च होगी फोर्ड एंडेवर

संशोधित: दिसंबर 21, 2018 12:41 pm | sonny | फोर्ड एंडेवर 2015-2020

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

फोर्ड जल्द ही देश में एंडेवर के अपडेटेड वर्ज़न को लॉन्च कर सकती है। नई एंडेवर को टेस्टिंग के दौरान देखा भी जा चुका है। इसे अप्रैल 2019 से पहले लॉन्च किया जा सकता है। नई एंडेवर में कार के फ्रंट डिज़ाइन सहित कई कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें कुछ नए फीचर भी जोड़े जाएंगे। 

वर्तमान में, फोर्ड एंडेवर 2.2 लीटर और 3.2 लीटर डीज़ल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। दोनों इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। यह 4x2 और 4x4 दोनों ड्राइव विकल्पों में उपलब्ध है। हालांकि इसका ऑल-व्हील ड्राइव वर्ज़न केवल 3.2 लीटर डीज़ल इंजन के साथ ही आता है। फोर्ड ने मई 2018 में नए जनरेशन फोर्ड से पर्दा उठाया था। इसे वर्तमान में थाईलैंड में बेचा जा रहा है। कंपनी थाईलैंड में इसे एवरेस्ट नाम से बेचती है। फोर्ड ने इसमें बिलकुल नया 2.0 लीटर इकोब्लू डीज़ल इंजन पेश किया है। यह इंजन दो पावर ट्यूनिंग में आता है, जिनमे टर्बो और बाई-टर्बो शामिल है। एंडेवर का टर्बो इंजन 182 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं बाई-टर्बो इंजन 215 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देता है। गौरतलब है कि कंपनी इस नए इंजन को भारत में लॉन्च नहीं करेगी। 

2019 फोर्ड एंडेवर में फोर्ड सिंक 3.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन स्टैण्डर्ड फीचर के रूप में दिए जा सकते हैं। इसके अलावा नई एंडेवर में भी 7 एयर बैग, एंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ए.बी.एस.), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ई.बी.डी.), हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ट्रैक्शन कण्ट्रोल आदि सेफ्टी फीचर मिलेंगे। हालांकि कंपनी ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रैकिंग (ए.ई.बी.), पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन और व्हीकल डिटेक्शन जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर भारतीय एंडेवर में नहीं देगी। 

Ford Endeavour

वर्तमान में फोर्ड एंडेवर की कीमत 26.83 लाख रुपए से 33.81 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। 2019 फोर्ड एंडेवर की भी कीमत मौजूदा मॉडल के समान होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद नई एंडेवर का मुकाबला मौजूदा मॉडल की तरह टोयोटा फॉर्च्यूनर, इसुजु एमयू-एक्स और महिंद्रा अल्टुरस जी4 के साथ-साथ होंडा सीआर-वी और स्कोडा कोडिएक जैसे यूनिबॉडी एसयूवी से होगा। 

यह भी पढें : फोर्ड की इन कारों पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, जानिये यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

फोर्ड एंडेवर 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience