• English
  • Login / Register

फोर्ड की इन कारों पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, जानिये यहां

प्रकाशित: दिसंबर 06, 2018 12:55 pm । sonny

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

साल ख़तम होने को है, ऐसे में होंडा, टोयोटा, फॉक्सवेगन के बाद अब फोर्ड भी ईयर-एन्ड डिस्काउंट और ऑफर्स की इस रेस में शमिल हो गई है। कंपनी इस दिसंबर माह अपनी कारों पर अकृषक ऑफर दे रही है। इन ऑफर में नगद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस को शामिल किया गया हैं। 

फोर्ड की किस कार पर मिल रहा है कितना फायदा, जानेंगे यहां :-

मॉडल वेरिएंट नगद डिस्काउंट अतिरिक्त नगद डिस्काउंट  एक्सचेंज बोनस एक्सचेंज बोनस (फोर्ड कार एक्सचेंज करने पर)
फिगो ट्रेंड एमटी, टाइटेनियम एमटी (पेट्रोल) 58,050 रुपए तक 6,450 रुपए तक 15,000रुपए तक 20,000रुपए तक
फिगो टाइटेनियम एटी (पेट्रोल) 1.01 लाख रुपए तक 7,250 रुपए तक 15,000रुपए तक 20,000रुपए तक
फिगो ट्रेंड एमटी, टाइटेनियम एमटी (डीज़ल) 58,950 रुपए तक 6,550 रुपए तक 15,000रुपए तक 20,000रुपए तक
एस्पायर एम्बिएंट ,ट्रेंड एबीएस , टाइटेनियम, टाइटेनियम+ (पेट्रोल) 7,740 रुपए तक 6,450 रुपए तक - -
एस्पायर टाइटेनियम एटी (पेट्रोल) 8,700 रुपए तक 7,250 रुपए तक - -
एस्पायर एम्बिएंट ,ट्रेंड एबीएस , टाइटेनियम, टाइटेनियम+ (डीज़ल) 7,860 रुपए तक 6,550 रुपए तक - -
फ्रीस्टाइल सभी वेरिएंट पर 7,860 रुपए तक 6,550रुपए तक - -
इकोस्पोर्ट एम्बिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम, ट्रेंड+ एटी, टाइटेनियम+ एटी (पेट्रोल) और एम्बिएंट,ट्रेंड,ट्रेंड+,टाइटेनियम,टाइटेनियम+ (डीज़ल) 7,860 रुपए तक 6,550 रुपए तक - -
एंडेवर ट्रेंड 39,000 रुपए तक 7,500रुपए तक - -
एंडेवर टाइटेनियम 4x2 एटी 9,000 रुपए तक 7,500रुपए तक 1 लाख रुपए तक -
एंडेवर टाइटेनियम 4x4 एटी 9,000 रुपए तक 7,500रुपए तक - -

*नियम और शर्तें लागू

मस्टैंग के अलावा फोर्ड अपने लाइनअप में सभी मॉडलों पर नकद छूट और एक्सचेंज बोनस पेश कर रहा है। फोर्ड ने फिगो हैचबैक के टॉप ऑटोमैटिक वेरिएंट पर सबसे अधिक नगद डिस्काउंट की पेशकश की है। साफ़ है कंपनी फिगो का मौजूदा स्टॉक जल्द निकलना चाहती है, क्योंकि अगले साल कंपनी फिगो के फेसलिफ्ट वर्ज़न को बाजार में उतारेगी। फोर्ड एंडेवर एसयूवी के मिड वेरिएंट पर 1 लाख रुपए तक एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। वहीं, हाल ही में लांच हुयी एस्पायर फेसलिफ्ट, फ्रीस्टाइल और इकोस्पोर्ट पर कोई एक्सचेंज बोनस नहीं मिलेगा। कंपनी ने इकोस्पोर्ट के सिग्नेचर वेरिएंट पर भी कोई डिस्काउंट नहीं दिया है।

शहर और डीलरशिप के हिसाब से डिस्काउंट की राशि अलग-अलग हो सकती है। यह डिस्काउंट ऑफर केवल 31 दिसम्बर 2018 तक ही मान्य है।  

सलाह : अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो कारों को अक्सर बदलते हैं तो हमारा सुझाव है कि आप 2019 में ही कार ख़रीदे। जिससे आपको बेहतर री-सेल वैल्यू मिलेगी। 

यह भी पढें : 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience