• English
  • Login / Register

फॉक्सवेगन ने की बिग-रश स्कीम की पेशकश, इन कारों पर मिल रही भारी छूट

प्रकाशित: दिसंबर 05, 2018 07:01 pm । dhruv attriफॉक्सवेगन पोलो 2015-2019

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

यदि आप एक ऑटोमैटिक कार खरीदने का सोच रहे है, तो यह ख़बर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। क्योंकि फॉक्सवेगन ने बिग-रश स्कीम की पेशकश कर दी है। इसके तहत कंपनी अपनी पोलोएमियो और वेंटो पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। इस ऑफर में एक्सचेंज, कॉर्पोरेट और लॉयल्टी बोनस को शामिल किया गया हैं।  वहीं, एमियो और वेंटो के ऑटोमैटिक वर्ज़न पर 2 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही हैं।

मॉडल  ऑटोमैटिक वर्ज़न पर डिस्काउंट लॉयल्टी बोनस कॉर्पोरेट बोनस एक्सचेंज बोनस कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)
पोलो - 10,000 रुपए 30,000 रुपए 50,000 रुपए 5.55 लाख रुपए  से 9.39 लाख रुपए
एमियो 1.50 लाख रुपए  10,000 रुपए 30,000 रुपए 50,000 रुपए 5.66 लाख रुपए से 10 लाख रुपए
वेंटो 1.50 लाख रुपए  10,000 रुपए  30,000 रुपए 50,000 रुपए 8.38 लाख रुपए से 14.03  लाख रुपए

Volkswagen Vento Connect Edition

कंपनी ने पोलो जीटी पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया है। वहीं, ऑटोमैटिक वर्ज़न पर डिस्काउंट केवल एमियो के डीज़ल हाइलाइन डीएसजी वेरिएंट और वेंटो के दोनों पेट्रोल और डीज़ल हाइलाइन डीएसजी वेरिएंट पर ही उपलब्ध हैं।

दोनों कारों के इन ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत इस प्रकार है :

फॉक्सवेगन एमियो टीडीआई डीएसजी 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली)
फॉक्सवेगन वेंटो टीएसआई डीएसजी 12.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली)
फॉक्सवेगन वेंटो टीडीआई डीएसजी 14.03 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली)

 यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि शहर और डीलरशिप के हिसाब से डिस्काउंट की राशि अलग-अलग हो सकती है। यह डिस्काउंट ऑफर केवल 31 दिसम्बर 2018 तक ही वैध है।  

VW Ameo

सलाह : यदि आप एक ऑटोमैटिक कार लेना चाहते है तो यह ऑफर आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। हालांकि, अगर आप ऐसे व्यक्ति है जो कारों को अक्सर बदलते है (5 साल के भीतर), तो हमारा सुझाव है कि आप 2019 में ही कार ख़रीदे। जिससे आपको बेहतर री-सेल वैल्यू मिलेगी। 

यह भी पढें : टोयोटा लाई ईयर-एन्ड ऑफर, मिल रहे 1.10 लाख रुपए तक के लाभ

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

फॉक्सवेगन पोलो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience