• English
  • Login / Register

टेस्टिंग के दौरान दिखी फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट

प्रकाशित: जून 16, 2017 06:19 pm । raunakफोर्ड एंडेवर 2015-2020

  • 15 Views
  • 2 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

फोर्ड ने फेसलिफ्ट एंडवेर की टेस्टिंग शुरू कर दी है, इसे कंपनी के आस्ट्रेलिया स्थित प्रोडक्ट डेवलपमेंट सेंटर में देखा गया है। संभावना है कि फेसलिफ्ट एंडेवर में पहले से ज्यादा फीचर आएंगे, इसकी टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगी।

 

सबसे पहले बात करते हैं मौजूदा एंडवेर के बारे में

मौजूदा एंडेवर को 13 नवंबर 2014 को दुनिया के सामने पेश किया गया था, साल 2015 में इसकी नौ और देशों में बिक्री शुरू हुई, पड़ोसी देशों में इसे एवरेस्ट नाम से भी जाना जाता है। भारत में इसे 2015 के मध्य तक उतारने की चर्चाएं थीं, लेकिन कंपनी ने 20 जनवरी 2016 को यहां दूसरी जनरेशन की एंडेवर उतारी। फेसलिफ्ट मॉडल को अगले साल पड़ोसी देशो में उतारा जाएगा, भारत में इसे 2018 के अंत तक या फिर 2019 की शुरूआत में उतारा जा सकता है।

 

क्या उम्मीदें हैं फेसलिफ्ट एंडेवर से

एंडेवर/एवरेस्ट को फोर्ड के पिकअप-ट्रक रेंजर पर तैयार किया गया है, यही रणनीति इस़ुजु ने भी अपनाई है, इस़ुज़ु ने एमयू-एक्स एसयूवी को लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक डी-मैक्स वी-क्रॉस पर तैयार किया है।

अमेरिका में रेंजर नाम काफी मशहूर है, कंपनी ने इसे 2011 में बंद कर दिया था, अब अमेरिका में इसकी फिर से वापसी होगी, संभावना है कि अमेरिका में लॉन्च होने वाली रेंजर मौजूदा एंडेवर/रेंजर के प्लेटफार्म पर तैयार होगी।

कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिकन रेंजर का अगला हिस्सा फोर्ड के एफ-150 पिकअप ट्रक से प्रेरित होगा, दिलचस्प बात ये है कि फेसलिफ्ट एंडेवर का डिजायन भी इसी से मिलता-जुलता होगा। अमेरिका के अलावा दूसरे देशों में लॉन्च होने वाली रेंजर के डिजायन में कुछ बदलाव होंगे, हालांकि उसकी ग्रिल एफ-150 जैसी होगी।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई एंडेवर फेसलिफ्ट को आगे से कवर किया हुआ है, पीछे वाले हिस्से में कोई बदलाव नहीं हुए है, कुछ ऐसा ही मामला फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट के साथ भी है।

यह भी पढें : फोर्ड के सिंक एपलिंक में जुड़ी पांच नई सुविधाएं

was this article helpful ?

फोर्ड एंडेवर 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience