फोर्स वन एसयूवी को बंद कर सकती है फोर्स मोटर्स
प्रकाशित: मार्च 18, 2016 04:51 pm । akshit
- 21 Views
- Write a कमेंट
भारत में भले ही एसयूवी कारों को लोग पसंद कर रहे हों लेकिन पुणे की फोर्स मोटर्स इससे सहमत नहीं दिखती। कंपनी जल्द ही अपनी एसयूवी फोर्स वन का प्रोडक्शन और बिक्री बंद कर सकती है। पांच साल पहले फोर्स ने फोर्स वन एसयूवी को उतारा था।
महिन्द्रा स्कॉर्पियो और टाटा सफारी की टक्कर में उतारी गई यह कार बाजार में पकड़ बनाने और छाप छोड़ने में नाकाम रही है। नवंबर 2011 से जनवरी 2016 तक इसकी केवल 3,008 यूनिट ही बिकीं। फोर्स वन को कंपनी के मध्य प्रदेश में स्थित पीतमपुर प्लांट में बनाया जाता है। अगले कुछ महीनो में इस प्लांट को बंद किया जा सकता है।
साल 2011 में आई फोर्स वन को साल 2013 में अपडेट भी किया गया था। कंपनी ने इसके नए बेस वेरिएंट ईएक्स को भारत स्टेज़-3 उत्सर्जन मानकों के साथ पेश किया था और दूसरे वेरिएंट्स में एबीएस और ईबीडी को जोड़ा गया था। यह अपडेट भी इस कार के सितारे चमकाने में नाकाम ही रहे।
हालांकि कंपनी के इस फैसले का असर चैंपियन ऑफरोडर फोर्स गुरखा पर नहीं पड़ेगा। गुरखा का प्रोडक्शन जारी रहेगा। कंपनी की योजना गुरखा का नया वर्जन लाने की है। जल्द ही नई गुरखा को पेश किया जाएगा।