फोर्स मोटर्स ने चाकण में शुरू किया नया प्लांट
प्रकाशित: जून 23, 2016 01:27 pm । raunak
- 19 Views
- Write a कमेंट
फोर्स मोटर्स ने पुणे के पास चाकण में नया मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया है। इस प्लांट पर कंपनी ने 100 करोड़ रूपए का निवेश किया है। यह दो सालों में होने वाले 700 करोड़ रूपए की निवेश योजनाओं का एक हिस्सा है। प्लांट का उद्घाटन केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने किया। इस प्लांट में मर्सिडीज़ इंडिया के लिए इंजन और एक्सल बनाए जाएंगे।
1.30 लाख वर्ग फुट में बने इस प्लांट में मर्सिडीज़-बेंज के लिए 4 और 6-सिलेंडर (वी-टाइप) पेट्रोल और डीज़ल इंजन बनेंगे। इसके साथ ही फ्रंट और रियर एक्सल भी यहां बनाए जाएंगे। वर्तमान में कंपनी सालाना 20,000 इंजन और इतने ही फ्रंट और रियर एक्सल तैयार कर रही है। मांग ज्यादा होने पर इनका प्रोडक्शन और भी बढ़ाया जाएगा।
फोर्स मोटर्स का जर्मन कंपनी मर्सिडीज़-बेंज से 45 साल पुराना नाता है। फोर्स मोटर्स साल 1997 से मर्सिडीज़-बेंज के लिए इंजन बनाती रही है। मर्सिडीज़ इंडिया के लिए अब तक फोर्स ने 60,000 से ज्यादा इंजन और 50,000 से ज्यादा एक्सल तैयार किए हैं। मर्सिडीज़ के अलावा फोर्स मोटर्स, बीएमडब्ल्यू के लिए भी इंजन बनाती आई है।
यह भी पढ़ें : मर्सिडीज़-बेंज़ की जीएलसी एसयूवी लॉन्च, कीमत 50.7 लाख रूपए से शुरू