Login or Register for best CarDekho experience
Login

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार

संशोधित: अगस्त 27, 2020 10:31 am | cardekho

नई कार खरीदना एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है। कई लोग इस दौरान गाड़ी की डिज़ाइन को प्राथमिकता देते हैं तो कुछ के लिए कार की परफॉर्मेंस ज्यादा माईने रखती है, वहीं कुछ अपनी कार में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स की चाह रखते हैं। लेकिन एक बात ऐसी है जिसके बारे में हर कोई पूछता है- "कितना देती है?", हमारा यहां सीधा सा तात्पर्य कार के माइलेज से है।

यहां हमने सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में हमने उन टॉप-5 कारों को शामिल किया है, जिन्होंने हमारे टेस्ट में सबसे ज्यादा माइलेज दिया। इनकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-

5. मारुति वैगन-आर 1.2 एमटी

  • टेस्टेड माइलेज (सिटी ): 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे ): 20.73 किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलेज (सिटी और हाईवे ड्राइविंग): 17.97 किलोमीटर प्रति लीटर
  • एआरएआई माइलेज: 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर
  • इंजन/पावर/टॉर्क: 1.2-लीटर / 83 पीएस / 113 एनएम
  • प्राइस: 5.10 लाख से 5.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)

मारुति सुजुकी ने इसी साल वैगनआर हैचबैक का नेक्स्ट-जनरेशन वर्ज़न लॉन्च किया था। इसमें पुराने 1.0-लीटर इंजन के अलावा नया 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन भी पेश किया गया। यह ज्यादा क्षमता वाला इंजन पावरफुल होने के साथ-साथ किफायती भी है।

4. रेनो क्विड 1.0 एएमटी

  • टेस्टेड माइलेज (सिटी): 17.07 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे): 21.15 किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलेज (सिटी और हाईवे ड्राइविंग): 19.11 किलोमीटर प्रति लीटर
  • एआरएआई माइलेज: 24.04 किलोमीटर प्रति लीटर
  • इंजन/पावर/टॉर्क: 1.0-लीटर / 68 पीएस / 91 एनएम
  • प्राइस: 4.63 लाख से 4.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली)

रेनो क्विड वर्तमान में सबसे बजट-फ्रेंडली पेट्रोल-ऑटोमैटिक कारों में से एक है। और इसके पीछे वजह इसकी कम कीमत और एएमटी गियरबॉक्स के साथ मिलने वाला शानदार माइलेज है जो इसे हमारी लिस्ट में चौथे पायदान पर ला खड़ा करता है।

3. मारुति स्विफ्ट एमटी

  • टेस्टेड माइलेज (सिटी): 16.1 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे ): 22.43 किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलेज (सिटी और हाईवे ड्राइविंग ): 19.27 किलोमीटर प्रति लीटर
  • एआरएआई माइलेज: 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर
  • इंजन/पावर/टॉर्क: 1.2-लीटर / 83 पीएस / 113 एनएम
  • प्राइस: 5.14 लाख से 7.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली)

वर्तमान में मारुति स्विफ्ट अपने थर्ड-जनरेशन दौर में है और भारतीय बाजार में इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। अपनी स्पोर्टी डिज़ाइन, फन-टू-ड्राइव परफॉरमेंस और अच्छे माइलेज फिगर के चलते इंडो-जापानी कंपनी की ये कार हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। गौरतलब है कि स्विफ्ट का ये इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा एएमटी के साथ भी ऐसी की कमाल की परफॉरमेंस देता है।

2. टोयोटा ग्लैंजा हाइब्रिड

  • टेस्टेड माइलेज (सिटी ): 17.13 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे ): 24.25 किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलेज (सिटी और हाईवे ड्राइविंग): 20.69 किलोमीटर प्रति लीटर
  • एआरएआई माइलेज: 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर
  • इंजन /पावर/टॉर्क: 1.2-लीटर / 90 पीएस / 113एनएम
  • प्राइस: 7.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली)

टोयोटा ग्लैंजा, मारुति बलेनो का ही रि-बैज वर्ज़न है। इसकी फ्रंट ग्रिल को छोड़कर कार के अन्य सभी पार्ट्स बलेनो वाले ही है। लेकिन ग्लैंजा के इस हाइब्रिड सिस्टम वाले वैरिएंट की कीमत बलेनो से कम है। साथ ही इस पर ज्यादा वारंटी भी उपलब्ध है।

1. मारुति एस-प्रेसो एएमटी

  • टेस्टेड माइलेज (सिटी): 19.96 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे): 21.73 किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलेज (सिटी और हाईवे ड्राइविंग): 20.85 किलोमीटर प्रति लीटर
  • एआरएआई माइलेज: 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर
  • इंजन/पावर/टॉर्क: 1.0-लीटर / 68 पीएस/ 90 एनएम
  • प्राइस: 4.68 लाख से 4.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली)

एस-प्रेसो, मारुति सुजुकी की इंडिया में लेटेस्ट कार है। सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की इस सूची में यह दूसरी एएमटी कार भी है। इसके टेस्टेड माइलेज आंकड़ों पर आप गौर करने पर पाएंगे कि ये हाईवे पर सूची की अन्य कारों से ज्यादा एवरेज नहीं दे रही है। लेकिन सिटी में ये अन्य सभी कारों से ज्यादा किफयती साबित हुई।

तो ये थी सबसे ज्यादा माइलज देने वाली टॉप-5 पेट्रोल कार, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार का माइलेज ड्राइविंग स्टाइल और रोड व गाड़ी की कंडीशन पर भी निर्भर करता है, ऐसे में आपकी गाड़ी का माइलेज हमसे अलग भी हो सकता है। यदि आपके पास भी यहां बताई गई कारों में से कोई कार हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपने अनुभवों को जरूर बताएं।

c
द्वारा प्रकाशित

cardekho

  • 209 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

A
anu jain
Jan 1, 2020, 4:04:18 PM

Vento Tsi 15 city 22 highway

J
joban lehal joban
Dec 29, 2019, 2:37:36 AM

Pb 18 p 1000

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.10.44 - 13.73 लाख*
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत